MPPSC Prelims 2024 Paper: PDF, Answer Key & Detailed Analysis
(1) मनुष्यों में गुणसूत्र संख्या 21 ” ट्राइसोमि ” के कारण होने वाला विकार है ?
उत्तर – “डाउन सिंड्रोम” मनुष्यों में 21 गुणसूत्र होने पर पैदा होने वाली बीमारी है इससे पीड़ित बच्चे का मानसिक विकास नहीं हो पाता और बच्चे मंदबुध्द्धि होते है ।
(2) राष्ट्रीय स्वास्थ नीति 2017 ने स्वास्थ सुधार के लिए 7 प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर समन्वित कार्यवाही की पहचान की है , दिए गए विकल्पों में से कौन सा 7 प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में से नहीं है ?
उत्तर – राष्ट्रीय स्वास्थ नीति 2017 में 7 प्राथमिकता वाले क्षेत्र है –
- प्राथमिक स्वास्थ देखभाल को मजबूत करना
- गैर संचारी रोगो का नियंत्रण
- मात् एवं शिशु स्वास्थ में सुधार
- दवाओं और चिकित्सा उपकरणों तक पहुँच में सुधार
- वित्तीय सुरक्षा
- स्वास्थ सेवाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही
(3) किस दाल का लगातार सेवन करने से लेथाइरिज्म नामक रोग होता है ?
उत्तर – खेसरी दाल के सेवन करने से लेथाइरिज्म नामक रोग हो जाता है , इसके सेवन से निचले अंगो में सुन्नपन आ जाता है , यह तंत्रिका तंत्र को सुन्न कर देता है , सरकार ने इस दाल की बिक्री को प्रतिबंधित किया है ।
(4) वर्ष 2017 में इसरो के किस सेटेलाइट लांच व्हीकल द्वारा एक ही फ्लाइट में 104 सेटेलाइट सफलता पूर्वक लांच किये गए ?
उत्तर – इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन (ISRO) द्वारा PSLV-C-37 द्वारा 2017 में एक ही बार में 104 सेटेलाइट छोड़े गए ।
(5) ओजोन परत की मोटाई को —— मापा जाता है ?
उत्तर – 18 – 30 किलोमीटर की ऊंचाई पर ( समताप मंडल ) में मौजूद O3 गैस ओजोन की मोटाई को मापने की इकाई “डॉब्सन ” है ।
(6) मनुष्य के शरीर में ग्रीवा कोशिकाओं की संख्या कितनी होती है ?
उत्तर – मनुष्य में ग्रीवा कोशिकाएं C1,C2,C3,C4,C5,C6,C7 कुल 7 होती है ।
(7) मंगल ग्रह के लिए भारत का पहला अंतरग्रहीय मिशन किस वर्ष में सफलता पूर्वक लांच किया गया था ?
उत्तर – मंगल ग्रह के लिए भारत का पहला अंतरग्रहीय मिशन PSLV-C-25 द्वारा 5 नवंबर 2013 को लांच किया गया था ।
(8) भारत सरकार ने जल ( प्रदुषण निवारण एवं नियंत्रण ) अधिनियम कब पारित किया था ?
उत्तर – सरकार द्वारा जल प्रदुषण निवारण अधिनियम वर्ष 1974 में पारित किया गया था, इसके तहत केंद्रीय प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) और राज्य प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड की स्थापना की गयी जो इस अधिनियम को लागू करने के लिए उत्तरदायी है ।
(9) SDG इंडिया इंडेक्स के अनुसार SDG1 ,SDG2 ,SDG3 ,SDG4 क्रमशः दर्शाते है –
उत्तर – नीति आयोग द्वारा जारी इंडिया इंडेक्स स्कोर की चार श्रेणियां है
- 0 – 49 आकांक्षी
- 50 – 64 प्रदर्शक
- 65 – 99 अग्रणी
- 100 – सफल
(10) एक जलीय पारितंत्र के तालाब में निम्नलिखित में से किस घटक का प्रतिनिधित्व कवक , जीवाणुओं एवं FLEGELETS द्वारा किया जाता है ?
उत्तर – एक जलीय पारितंत्र के तालाब में कवक , जीवाणुओं एवं FLEGELETS द्वारा स्वपोषी घटक का प्रतिनिधित्व किया जाता है।
(11) निम्नलिखित में से किस मामले में भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने दोनों में संघर्ष की स्थिति में राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत पर मौलिक अधिकारों की व्यापकता की घोषणा की ?
उत्तर – सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 1967 में गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य मामले में राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत पर मौलिक अधिकारों को वरीयता दी है ।
(12) निम्न में कौन सा कथन सही नहीं है ?
उत्तर – मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों के मतभेद की स्थति में मामले का निर्णय विधि आयोग द्वारा किया जायेगा
(13) संविधान में संशोधन के लिए कम से कम आधे राज्यों के विधानमंडलों के समर्थन की आवश्यकता होगी ?
उत्तर – अनुच्छेद 53 के तहत ।
(14) निम्न में से कौन सा अनुच्छेद भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग के बारे में बताता है ?
उत्तर – राष्ट्रपति पर संविधान के अतिक्रमण के आधार पर महाभियोग लाया जा सकता है जिसका उल्लेख अनुच्छेद 61 में है ।
(15) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 76 के अनुसार भारत का राष्ट्रपति उस व्यक्ति को भारत का महान्यायवादी ( अटॉर्नी जनरल ) नियुक्त करेगा –
उत्तर – अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया जा सकता है जो उच्चतम न्यायालय का न्यायधीश बनने की योग्यता रखता हो और वह उस पद पर राष्ट्रपति के प्रसाद पर्यन्त कार्य करता है ।
(16) के ऍम मुंशी —– से सम्बंधित थे ।
उत्तर – संविधान की प्रारूप समिति के सदस्य ।
(17) भारत के राष्ट्रपति किसकी सलाह से अनुच्छेद 352 के तहत आपातकाल की घोष्णा कर सकते है ?
उत्तर – संघीय मंत्रिमंडल की सलाह पर ।
(18) अटल विहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान —— में है ।
उत्तर – भोपाल (2007 में स्थापित ) ।
(19) महाधिवक्ता –
उत्तर – संविधान के अनुच्छेद 165 के तहत राज्य सरकार को कानूनी मामले से सलाह देता है। यह अपने पद पर राज्यपाल के प्रसाद पर्यन्त कार्य करता है ।
(20) पंचायतो को सौंपी जा सकने वाली शक्तियों और जिम्मेदारियों की सूची —— दी गयी है,
उत्तर – 73 वें संविधान संशोधन द्वारा 29 विषयों को 11 वीं अनुसूची में शामिल किया गया ।
(21) भिम्मा जनजाति के लोग मध्य प्रदेश में किन जिलों में निवास करते है ?
उत्तर- मंडला और डिंडौरी
(22) मंडावरा त्यौहार —– मनाया जाता है ?
उत्तर – भारिया जनजाति द्वारा
(23) महानायक टंट्या मामा किस जनजाति से सम्बंधित थे ?
उत्तर – भील
(24) स्वंत्रता संग्राम सेनानी रघुनाथ सिंह मंडलोई —- से सम्बंधित है ?
उत्तर – भिलाला
(25) श्री बादल भोई कौन थे ?
उत्तर – आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ।
(26) मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आदिवासी , लोक व् पारम्परिक कलाओं के लिए महिलाओं को कौन सा सम्मान दिया जाता है ?
उत्तर – देवी अहिल्या सम्मान (1996 से शुरू ) , पहला सम्मान प्रसिद्ध पंडवानी गायिका तीजन बाई को दिया गया था ।
(27) बिरहा किस आदिवासी जनजाति की महिलाओं का लोकप्रिय लोकगीत है ?
उत्तर – कोल
(28) भारतीय साहित्य में जनजातीय जीवन की सांस्कृतिक परंपरा और विशिष्टताओं पर लेखन के लिए कौन सा सम्मान दिया जाता है ?
उत्तर – वीर शंकर शाह रघुनाथ शाह पुरस्कार
(29) मध्य प्रदेश में आदिवासियों के लिए स्वरोज़गार योजना किसके नाम से चल रही है ?
उत्तर – भगवन बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना
(30) जनजातीय कार्य विभाग प्रकाशन ” वन्या ” का स्थापना वर्ष है ?
उत्तर -1980
(31) वैधानिक तरलता अनुपात (SLR) की न्यूनतम सीमा क्या थी जिसे भारत सरकार द्वारा 2007 में संशोधित किया गया था ?
उत्तर – 25 %
(32) सितम्बर 23 के अंत में जीडीपी में बाह्य ऋण अनुपात क्या था ?
उत्तर – 18.6 %
(33) वर्ष 2017-2018 में भारत के सभी कारखानों का कितना प्रतिशत मध्य प्रदेश में स्थित था ?
उत्तर – 2 %
(34) पहला G-20 सम्मलेन कब और कहाँ हुआ ?
उत्तर – वाशिंगटन (DC) वर्ष 2008 में ।
(35) मध्य प्रदेश सरकार की उन्नति (AGRI जी आई एस ) परियोजना किसके लिए है ?
उत्तर – कृषि में पूर्व सूचना आधारित निर्णय लेने में सुविधा प्रदान करने हेतु उपग्रह इमेजिनरी और ड्रोन डाटा जैसी प्रौद्योगिकी का उपयोग करने के लिए ।
(36) समग्र शिक्षा अभियान निम्न में से किन योजनाओं के एकीकरण से उभरा ?
उत्तर – सर्व शिक्षा अभियान (SSA) राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (RMSA) शिक्षक शिक्षा (TE) के एकीकरण से
(37) वर्ष 2022-2023 में मध्य प्रदेश और भारत के प्रति व्यक्ति आय के अग्रिम अनुमानों की स्थिर ( 2011-2012) कीमतों पर तुलना करने पर हम पातें है की –
उत्तर – मध्य प्रदेश की प्रतिव्यक्ति आय भारत की प्रतिव्यक्ति आय की तुलना में कम है ।
(38) जीआइ टैग प्राप्त चिन्नोर चावल का उत्पादन मध्य प्रदेश के किस जिले में किया जाता है ?
उत्तर – बालाघाट
(39) मध्य प्रदेश के निम्न जिलों को अनूठे उत्पाद के साथ मिलाएं
उत्तर –
- अशोक नगर – चंदेरी साड़ियां
- खरगोन – माहेश्वरी साड़ियां
- बुरहानपुर – केला
- मंदसौर – लहसुन
(40) नीति आयोग की SDG इंडिया इंडेक्स 2020 के अनुसार सूचकांक स्कोर रेंज के आधार पर सतत विकास लक्ष्यों में राज्यों के प्रदर्शन की विभिन्न श्रेणियों को कैसे परिभाषित किया जाता है ?
उत्तर –
- 0 – 49 आकांक्षी
- 50 – 64 प्रदर्शक
- 65 – 99 अग्रणी
- 100 – सफल
(41) UNIX ऑपरेटिंग सिस्टम का केंद्रीय भाग कौन सा है ?
उत्तर – कर्नेल
(42) —— हमला भ्रामक E – MAIL या टेक्स्ट संदेशों के रूप में आता है जो आपसे सॉफ्टवेयर इंस्टाल करने या व्यक्तिगत जानकारी प्रकट करने के लिए कह सकता है
उत्तर – फिशिंग
(43) कुररेंटली है ?
उत्तर – सर्च इंजन
(44) “इमीटेशन गेम” किसका मूल नाम था ?
उत्तर – द ट्यूरिंग टेस्ट
(45) ट्विटर के संस्थापक है ?
उत्तर – जैक डोर्सी
(46) इ गवर्नेस के चार स्तम्भ कौन कौन से है ?
उत्तर – लोग , प्रक्रिया , प्रौद्योगिकी , संसाधन
(47) उन पेशेवरों और व्यावसायिक लोगो के लिए एक सोशल नेटवर्किंग साइट जो अन्य पेशेवरों से जुड़ना चाहते है ?
उत्तर – लिंक्डइन
(48) आर्टिफीसियल इंटेलीजेन्स की शाखा है ?
उत्तर – मशीन लर्निंग
(49)MPEG का अर्थ है ?
उत्तर – मूविंग पिक्चर एक्सपर्ट्स ग्रुप
(50) इंटरनेट के क्षेत्र में W3C का अर्थ क्या है ?
उत्तर – वर्ल्ड वाइड वेब कंसोर्टियम
(51) 2021-22 के अनुसार मध्य प्रदेश में क्षेत्रफल एवं उत्पादन की दृष्टि में अनाजों में गेहूं का कौन सा स्थान है ?
उत्तर – प्रथम
(52) मध्य प्रदेश के किस जिले में सोयाबीन का उत्पादन प्रारम्भ हुआ ?
उत्तर – देवास
(53 ) रॉक फॉस्फेट का उपयोग निम्न में से किस उद्योग में किया जाता है ?
उत्तर – उर्वरक
(54) मध्य प्रदेश के दक्षिण पूर्वी भाग में अधिकांश वर्षा किसके द्वारा होती है ?
उत्तर – मॉनसून की बंगाल की खाड़ी शाखा से
(55) मध्य प्रदेश में काली मिटटी का निर्माण किस चट्टान के द्वारा हुआ है ?
उत्तर – दकन ट्रैप की आग्नेय बेसाल्ट चट्टान के द्वारा इसमें लोहा और चूना अधिकता में पाया जाता है ।
(56) मध्य प्रदेश में बांस का राष्ट्रीयकरण कब हुआ ?
उत्तर – 1973
(57) विंध्यन स्कॉर्प लैंड का दक्षिणी भाग क्या कहलाता है ?
उत्तर – भांडेर पठार
(58) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड की स्थापना किस देश की एक कंपनी के सहयोग से हुई थी ?
उत्तर – ब्रिटैन
(59) 2011 की जनगणना के अनुसार किस जिले में नगरीय जनसँख्या का प्रतिशत सर्वाधिक है ?
उत्तर – भोपाल
(60) निम्न में से किस सिचाई परियोजना में चार राज्यों की भागीदारी है ?
उत्तर – सरदार सरोवर परियोजना ( मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र ,राजस्थान, गुजरात )
(61) बांग्ला भाषा में रचित उपन्यास ” दुर्गेश नंदिनी ” के लेखक का क्या नाम है ?
उत्तर – बंकिम चंद्र चटर्जी
(62) केशव चंद्र सेन को ब्रह्म समाज का प्रधान आचार्य किसने नियुक्त किया था ?
उत्तर – देवेंद्र नाथ ठाकुर
(63) गांधीजी ने किस आंदोलन के समय वेल्स के राजकुमार के आगमन का बहिष्कार करने का आह्वान किया था ?
उत्तर – असहयोग आंदोलन
(64) मौर्य कालीन व्यवस्था में प्रदेष्टा किस विभाग से सम्बंधित था ?
उत्तर – न्याय विभाग
(65) K .M . पणिक्कर ने किसके बारे में कहा था की वे आधुनिक भारत के सर्वप्रथम कूटनीतिज्ञ थे ?
उत्तर – दादा भाई नौरोजी
(66) किस वेद में सभा और समिति को पृथक संस्थाओं के रूप में घोषित किया गया है ?
उत्तर – अथर्ववेद में । सभा – अभिजात वर्ग और समिति- आम लोगों की संस्था थी , इसमें महिलाओं को भी भाग लेने की अनुमति थी
(67) क्षत्रिय वर्ण के उपनयन संस्कार में किस मंत्र के संपादन का प्रावधान था ?
उत्तर – गायत्री मंत्र
(68) गुहा मंदिरों में प्रसिद्ध कैलाश मंदिर कहाँ स्थित है ?
उत्तर – राष्ट्रकूट राजा कृष्ण -I द्वारा निर्मित यह मंदिर एलोरा की गुफाओं में है ।
(69) अष्टांग योग के अंतर्गत किसे अंतरंग साधना कहा जाता है ?
उत्तर – अंतरंग के अंतर्गत – धारणा, ध्यान ,समाधी आते है ,
(70) सही युग्म है
उत्तर –
- कावेरी नदी – ब्रह्मगिरि पहाड़ियां
- साबरमती नदी – मेवाड़ पहाड़ियां
- ताप्ती ( तापी ) – सतपुड़ा श्रेणी
- दामोदर – छोटा नागपुर का पठार
(71) निम्न में से कौन सा वेद सबसे प्राचीन है ?
उत्तर – ऋग्वेद
(72) कौन से दो राज्यों से देश के कोयला निक्षेप का 50 % से अधिक प्राप्त होता है ?
उत्तर – झारखण्ड और छत्तीसगढ़
(73) वर्ष 2021-22 में दालों के उत्पादन में किस राज्य का प्रथम स्थान था ?
उत्तर – राजस्थान
(74) निम्न में से कौन सा राज्य बाक्साइट (BOXITE) का सबसे बड़ा भंडार रखता है ?
उत्तर – ओडिशा ( लगभग आधा )
(75) अल नीनो –
उत्तर – एक मौसमीय परिघटना है , इसमें विषुवतीय प्रशांत महासागर में पेरू के तट के पास जलधारा प्रगट होती है , जिसका असर भारतीय मॉनसून पर पड़ता है , यह परिघटना प्रतिवर्ष घटित नहीं होती ।
(76) वर्ष 2021 – 22 में कौन सा राज्य चावल का सबसे बड़ा उत्पादक रहा ?
उत्तर – पश्चिम बंगाल
(77) निम्न में से कौन सी सबसे लम्बी नदी है ?
उत्तर – कावेरी, ताप्ती, सोन, नर्मदा में से नर्मदा सबसे लम्बी नदी है
(78) वर्ष 2021 में कौन सा चक्रवात भारत के पश्चिमी तट पर आया था ?
उत्तर – तोक्ते (TOUKTAE)
(79) पर्वत चोटियां उनकी ऊचाई के आधार पर –
उत्तर –
- अनाईमुडी – 2695
- गुरुशिखर – 1722
- महेन्द्रगिरि – 1501
- पंचमढ़ी – 1067
(80) जनगणना 2011 के अनुसार किस दिए गए राज्य में जनसँख्या घनत्व सबसे कम रहा ?
उत्तर- अरुणाचल प्रदेश
(81) रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना के बारें में कौन सा कथन सही है –
उत्तर – यह योजना मिलेट (मोटे अनाज) के उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए पूरे मध्य प्रदेश में लागू है , इस योजना की अवधि 2023-24 से 2025-26 की अवधि की है ।
(82) 2024 में भारत के राष्ट्रपति द्वारा निम्न में से किसे राज्य सभा के 12 वें सदस्य के रूप में नामित ( मनोनीत ) किया ?
उत्तर – सुधा मूर्ति
(83) मध्य प्रदेश के पेरा कैनो खिलाडी कौन है जिन्हे 2023 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया है ?
उत्तर – प्राची यादव
(84) निम्न में से कौन पारम्परिक माच गायन शैली से सम्बद्ध है ?
उत्तर – ओम प्रकाश शर्मा
(85) सांख्यिकी में 2023 के अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जिसे नोबल पुरस्कार के बराबर माना जाता है के प्राप्तकर्ता कौन है ?
उत्तर – कल्यामपुड़ी राधाकृष्ण राव
(86) वर्ष 2024 में FIDE कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने वाले सबसे काम उम्र के खिलाडी कौन बने ?
उत्तर – डी गुकेष
(87) लम्हेटा गांव किस जिले में है जहाँ जिओ पार्क की स्थापना की जा रही है ?
उत्तर – जबलपुर
(88) निम्नलिखित में से किसको वर्ष 2024 में भारत के लोकपाल के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था ?
उत्तर – अजय माणिकराव खानविलकर
(89) विश्व की पहली वैदिक घडी कहाँ पर स्थापित है ?
उत्तर – वाराणसी
(90) जनवरी से मार्च 2024 में भारत और इंग्लैंड के मध्य संपन्न पांच टेस्ट मैच की क्रिकेट श्रंखला में विजयी रहा ?
उत्तर – भारत
(91) निम्नलिखित स्वंत्रता संग्राम सेनानियों को उनके क्रांति क्षेत्र से सुमेलित कीजिये –
उत्तर –
- राजा मर्दन सिंह – चंदेरी
- राजा दौलत सिंह – नेमावर
- राजा बख्तलि – शाहगढ़
- मुराद अली – महू
(92) नर्मदा नदी का सर्वप्रथम साहित्यिक सन्दर्भ कहाँ मिलता है ?
उत्तर – नर्मदा नदी का पहला साहित्यिक सन्दर्भ सर्वप्रथम शतपथ ब्राह्मण में मिलता है । नर्मदा नदी अनूपपुर जिले के अमरकंटक से निकलती है और गुजरात में अरब सागर में स्थित खम्भात की खाड़ी में गिरती है ।
(93) किस ताम्रपाषण कालीन स्थल को वराह मिहिर का जन्मस्थान कहा जाता है ?
उत्तर – उज्जैन जिले में कालीसिंध नदी के किनारे स्थित कायथा को चन्द्रगुप्त द्वितीय के नवरत्न में से एक वराहमिहिर का जन्मस्थान माना जाता है ।
(94) युग्म सही है
उत्तर –
- बोरी – होशंगाबाद
- गंगऊ – पन्ना
- करेरा – शिवपुरी
- घाटीगांव – ग्वालियर
(95) शंकर राव पंडित का सम्बन्ध किस विधा से था ?
उत्तर – ख्याल गायकी
(96) गम्मत लोक नृत्य का सूत्रधार क्या कहलाता है ?
गम्मत निमाड़ का लोकप्रिय लोक नृत्य है इसका सूत्रधार कुदगरया कहलाता है
(97) मोहनखेड़ा तीर्थ निम्न में से किस जिले में स्थित है ?
उत्तर – मोहनखेड़ा तीर्थ श्वेताम्बर जैन सम्प्रदय से संबंधित है यह धार जिले में है
(98) कुमारगुप्त और बंधू वर्मा के दशपुर अभिलेख के सम्बन्ध में –
उत्तर – दशपुर अभिलेख मंदसौर जिले में है इसमें रेशम बुनकर की एक श्रेणी द्वारा सूर्य मंदिर को दान दिए जाने का उल्लेख मिलता है इसकी रचना वसूल ने की थी ।
(99) कोहबर क्या है ?
उत्तर – वैवाहिक अनुष्ठानिक भित्ति चित्र
(100) यशोधर्मन के सौंधनी अभिलेख के रचियता कौन थे ?
उत्तर – मंदसौर जिले में मिले इस अभलेख में यशोधर्मन की हूण विजय का उल्लेख मिलता है इसकी रचना वासुल ने की थी