MPPSC INTERVIEW DRESS CODE 2025 – 2026 || क्या आपको पता है इंटरव्यू के लिए ड्रेस कोड ?

MPPSC INTERVIEW DRESS CODE

MPPSC INTERVIEW DRESS CODE क्या पहने और कैसे पहने ? सामान्य जानकारी

इंटरव्यू के सवालों के जवाब देने की कितनी ही प्रेक्टिस कर लें  अगर MPPSC INTERVIEW DRESS CODE सही नहीं है तो बोर्ड मेंबर पर अच्छा प्रभाव नहीं पड़ता , आपका ड्रेसिंग सेंस सही है तो उससे आपके आत्मविश्वास की झलक साफ दिखाई देती है ,

पुरुष उम्मदवारो के लिए ड्रेस कोड

(1) शर्ट और पेंट

सॉलिड कलर की पूरी आस्तीन की शर्ट पहने जैसे सफ़ेद , हल्का नीला , क्रीम , हल्का ग्रे , शर्ट अच्छी तरह से प्रेस की हुई हो , पेंट डार्क कलर की फॉर्मल हो जैसे की ब्लैक डार्क ब्लू या चारकोल ग्रे ।

(2) टाई

टाई पहनना जरुरी नहीं है लेकिन अगर इस्तेमाल करना चाहे तो सिंपल पैटर्न की और सॉलिड कलर की हो , डिज़ाइनर  या चमकीली  टाई न पहने ,

(3) जूते और मोज़े

काले या ब्राउन कलर के फॉर्मल लेदर शू पहने जो अच्छी तरह से पोलिश किये गए हो , मोज़े सॉलिड डार्क कलर के हो , जहा तक हो सके वाइट कलर के मोज़े पहनने से बचे

(4) बाल और शेविंग

बाल बहुत ज्यादा छोटे या ज्यादा बड़े न हो , और अच्छी तरह से सेट किये हुए हो , क्लीन शेव रहे , अगर दाढ़ी हो तो साफ सुथरी और ट्रिम की हुई हो

(5) घडी और अन्य एसेसरीज

सिंपल डायल वाली हाथ घडी पहने , किसी भी प्रकार की चेन , कड़ा ,  आभूषण  के पहनने से बचे ।

महिला उम्मीदवारों  के लिए ड्रेस कोड

MPPSC INTERVIEW DRESS CODE FOR FEMALE

(1) सलवार सूट या साड़ी

सादी और हलके रंग की कॉटन साड़ी या सलवार सूट पहने , बहुत हैवी वर्क वाली या पार्टीवेयर लुक वाली न हो । हल्का पेस्टल या सॉफ्ट कलर जैसे हल्का गुलाबी , क्रीम , पीच , स्काई ब्लू हो तो ज्यादा अच्छा  लगेगा

(2) दुपट्टा

अगर सलवार सूट पहन रहे हो तो दुपट्टा अच्छे से पिन करके रखे , हर समय सही तरीके से शरीर पर रहे

(3) जूते या सैंडल

क्लीज़ड बैक सैंडल या फॉर्मल बेली पहने , हाई हील वाले सैंडल से बचें , अगर जूते पहन रहे हो तो ड्रेस से मैच करते हुए हो सिंपल लुक वाले हो

(4) बाल

सिंपल पोनी या बन , यानि की बाल अच्छी तरह से बंधे हुए हो , बाल इस तरह से बांधे की चेहरे पर न लटके या बार बार चेहरे पर न आएं

(5) मेकअप और जेवेलरी

लाइट मेकअप करें जैसे बेसिक क्रीम और हल्की लिपस्टिक हो , छोटे इयररिंग्स हो या स्टड्स पहने , ज्यादा जेवेलरी पहनना नेगेटिव इफ़ेक्ट दे सकता है

what is social media impact on study ? ” 9 तरीके पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया से ध्यान भटकाने को कैसे सीमित करें ?”

ड्रेस कोड में रंगो का महत्त्व

  • इंटरव्यू  में हलके रंग आत्मविश्वास और सरलता प्रदर्शित करते है
  • हल्का नीला रंग याने की शांतचित्त और प्रोफेशनल दिखता है
  • सफ़ेद रंग साफ़ सुथरा और भरोसेमंद
  • क्रीम या हल्का ग्रे सेनिओरिटी और परिपक्वता दिखाता है
  • डार्क रंग की पेंट या ब्लेज़र पहने ज्यादा आकर्षक के बजाये संतुलित दिखते है

इंटरव्यू के जरुरी टिप्स

  • कपडे एक दिन पहले ही प्रेस करके रख लें
  • जूते पोलिश करले और मोज़े ऐसे हो की ज्यादा भड़कीले न दिखें
  • ज्यादा डिओड्रेंट , परफ्यूम या सेंट का इस्तेमाल न करें
  • इंटरव्यू हाल  में जाने से पहले खुद को शीशे में देख ले , कॉलर ,बाल , जूते साफ है या नहीं
  • चेहरे पर हल्की मुस्कान रखें जिससे की आप आत्मविश्वासी दिखें

FAQs ( MPPSC INTERVIEW DRESS CODE )

(1) क्या फॉर्मल सूट पहन सकते है ?

उत्तर – हाँ लेकिन मौसम का ध्यान रखें , सहजता हो तो पहने , अन्यथा सादे शर्ट पेंट या साड़ी पहने ,

(2) क्या जीन्स पहन सकते है ?

उत्तर – नहीं , इस तरह के ड्रेसिंग नकारात्मक परिणाम दे सकती है

(3) क्या साडी पहनना जरुरी है ?

उत्तर – हाँ , लेकिन  सलवार सूट भी पहन सकते है ,

(4) क्या हाथ में कड़ा या कोई धार्मिक चिन्ह पहन सकते है /

उत्तर – बेहतर है की इंटरव्यू  के समय इन्हे न पहनें ,

(5) क्या इंटरव्यू में कोट पेंट पहन सकते है ?

उत्तर – मौसम के अनुसार इसका निर्णय लें , भीषण गर्मी में इस ड्रेस को न पहने तो ज्यादा बेहतर है ,

MPPSC इंटरव्यू में आपका ज्ञान और आत्मविश्वास ज्यादा महत्व पूर्ण होता है , सही ड्रेस कोड उसे ज्यादा मजबूती देता है ।

आशा है की आपको हमारी इस पोस्ट में दी गयी सामान्य जानकारी उपयोगी लगी होगी , आप MPPSC से जुडी ज्यादा जानकारी और टिप्स के लिए विजिट करें https://mppscexam.com

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग से किसी भी प्रकार की ऑनलाइन जानकारी प्राप्त करना हो, तो आयोग की वेबसाइट है https://mppsc.mp.gov.in

 

” 18 Best and Altimate MPPSC Interview Questions & Answers ” करें साक्षात्कार की तैयारी

" 18 Best and Altimate MPPSC Interview Questions & Answers "

  ” 18 Best and Altimate MPPSC Interview Questions & Answers “

सिविल सेवा में सिलेक्शन के लिए इंटरव्यू भी देना पड़ता है , जिसमे ऐसे सवाल पूछे जाते है जिनके आंसर  उम्मीदवार के संपूर्ण व्यक्तित्व का परिचय  दे देते है , इस लेख में आपको सिविल सेवा (MPPSC) साक्षात्कार में पूछे जाने वाले संभावित  ” 18 Best and Altimate MPPSC Interview Questions & Answers “और उनके प्रभावशाली उत्तरों के उदाहरण हिंदी में मिलेंगे। यह तैयारी करने वालों के लिए बेहद उपयोगी है।

यहाँ यह ध्यान देने योग्य बात है की आपको फाइनल सिलेक्शन तो मुख्या परीक्षा में मिलने वाले आपके मार्क्स ही दिलवाते है लेकिन अगर आप इंटरव्यू बोर्ड मेंबर्स को प्रभावित कर लेते है अपनी हाज़िर जबाबी और इंटेलिजेंट माइंड से तो वो आपको जो नंबर देते है वही आपकी CADER और रैंक दिलवाने में महत्वपूर्ण रोल अदा करते है ।

MPPSC Exam : Complete Information

❖ 1. कृपया आप अपना परिचय दें।

उत्तर:
मेरा नाम ———– है। मैंने अपनी स्नातक/स्नातकोत्तर शिक्षा ———– विश्वविद्यालय से प्राप्त की है। मुझे सिविल सेवाओं में शुरू से ही रुचि रही है और मैं समाज के विकास में योगदान देना चाहती हूँ। मेरी रुचियाँ पढ़ना, संगीत सुनना और इतिहास जानना है। भारत में संगीत की समृद्ध परंपरा है, और मुझे प्रसिद्ध कलाकारों व उनके योगदान के बारे में जानना अच्छा लगता है।

❖ 2. आपने सिविल सेवा में आने का निर्णय लिया क्यों ?

उत्तर:
मैं बचपन से समाज के सुधर के लिए काम करना चाहती थी, विशेषकर उनके के लिए जो हाशिए पर हैं। सिविल सेवा एक ऐसा मंच है जहाँ नीति निर्माण, क्रियान्वयन और प्रशासन के ज़रिए समाज की सेवा की जा सकती है। साथ ही, यह एक चुनौतीपूर्ण क्षेत्र है जो मेरी विविध क्षमताओं का उपयोग करने का अवसर प्रदान करता है।

❖ 3. यदि आपको SDM और DSP में से एक चुनना हो, तो किसे चुनेंगी और क्यों?

उत्तर:
यह मेरे रुचि और क्षमता पर निर्भर करता है। अगर मुझे विकल्प मिले तो मैं SDM चुनना चाहूँगी क्योंकि इससे नीति निर्माण और क्रियान्वयन दोनों में योगदान देने का अवसर मिलता है। (यहां पर अपने चयन का कारण विस्तार से दें।)

❖ 4. आपके रोल मॉडल कौन हैं और क्यों ?

उत्तर:
मेरे रोल मॉडल महात्मा गांधी / डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम / सरदार वल्लभभाई पटेल हैं क्योंकि उन्होंने समाज और राष्ट्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं। उनका जीवन अनुकरणीय है।” 18 Best and Altimate MPPSC Interview Questions & Answers “

❖ 5. आपने अपने विषय (Subject Name) का चुनाव क्यों किया ?

उत्तर:
मुझे इस विषय में गहरी रुचि रही है और यह मेरी प्रशासनिक सोच को विकसित करने में सहायक रहा है।

❖ 6. आपके स्नातक स्तर पर पढ़े गए विषय  का सिविल सेवा में क्या महत्व है ?

उत्तर:
उदाहरण के लिए यदि आपने अर्थशास्त्र पढ़ा है तो कह सकते हैं कि यह विषय नीति निर्माण, बजट, सरकारी योजनाओं और वित्तीय नीतियों को समझने में मदद करता है।

❖ 7. भारत की वर्तमान आर्थिक स्थिति के बारे में आप अपने विचार बताइये ।

उत्तर:

  1. वर्तमान में भारत की अर्थव्यवस्था धीमी लेकिन स्थिर गति से बढ़ रही है।
  2. प्रमुख चुनौतियाँ: मुद्रास्फीति, बेरोजगारी, राजकोषीय घाटा।
  3. सरकार की पहलें: डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, आत्मनिर्भर भारत आदि।

❖ 8. जलवायु परिवर्तन और उससे निपटने के लिए भारत की नीतियाँ क्या हैं ?

उत्तर:
भारत ने Net Zero Emission 2070 का लक्ष्य रखा है। राष्ट्रीय सौर मिशन, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा, जल जीवन मिशन जैसी योजनाएँ चल रही हैं।

” 18 Best and Altimate MPPSC Interview Questions & Answers “

❖ 9. यदि किसी जगह जहाँ आप पदस्थ हो वहां दंगा हो जाए, तो आप क्या कदम उठाएंगे ?

उत्तर:

  1. स्थिति का आकलन कर तुरंत धारा 144 लागू करूँगा/करूँगी।
  2. पुलिस बल को निर्देश देकर स्थिति को नियंत्रित करूँगा/करूँगी।
  3. दोनों पक्षों से संवाद कर शांति स्थापित करने की कोशिश की जाएगी।
  4. ” 18 Best and Altimate MPPSC Interview Questions & Answers “

❖ 10. आपके पोस्टिंग वाले किसी क्षेत्र में पानी की समस्या है, तो आप उसका निराकरण कैसे करेंगे ?

उत्तर:

  1. समस्या की गंभीरता का मूल्यांकन।
  2. स्थानीय योजनाओं के माध्यम से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करना।
  3. पंचायत और स्थानीय लोगों की भागीदारी से समाधान निकालना।

    ❖ 11. क्या आप 3 शब्दों में अपनी ताकत बता सकते हैं ?

    उत्तर:
    निश्चित  also रूप से: ईमानदारी, नेतृत्व, संवेदनशीलता (या आपकी विशेषताएँ)

❖ 12. अगर आप किसी जगह बाढ़ में फंस जाएँ तो क्या करेंगे ?

उत्तर:
मैं घबराऊँगा नहीं। पहले स्वयं की सुरक्षा सुनिश्चित करूँगा, फिर दूसरों की सहायता के लिए उपलब्ध संसाधनों का प्रयोग करूँगा।

❖ 13. अगर दो उम्मीदवार है जिनमे  से एक ईमानदार लेकिन अयोग्य है, और दूसरा उम्मीदवार  योग्य लेकिन भ्रष्ट है, तो आप किसे चुनेंगे ?

उत्तर:
मैं ईमानदार उम्मीदवार को चुनूँगा और उसे प्रशिक्षण देकर योग्य बनाने का प्रयास करूँगा।

❖ 14. यदि कानून को तोड़ने और मानवता को बचाने में से एक चुनना हो तो क्या चुनेंगे ?

उत्तर:
मैं समय और परिस्थिति का मूल्यांकन करूँगा, लेकिन प्राथमिकता मानवता को दूँगा, साथ ही कानून के दायरे में समाधान खोजूँगा।

❖ 15. अगर आपको प्रधानमंत्री बना दिया जाए तो आप क्या  क्या बदलाव लाएँगे ?

उत्तर:
मैं शिक्षा, गरीबी उन्मूलन, स्वास्थ्य सुविधाओं, और सामाजिक समरसता पर ज़ोर दूँगा।

❖ 16. देश की शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए आप क्या  सुझाव  देंगे ?

उत्तर:
प्रैक्टिकल शिक्षा, डिजिटल लर्निंग, वोकेशनल ट्रेनिंग, और नई शिक्षा नीति को प्रभावी रूप से लागू करना।

❖ 17. भारतीय समाज में महिलाओं की वर्तमान स्थिति पर आपकी सोच क्या है ?

उत्तर:
शिक्षा के बढ़ने से सुधार हुआ है, लेकिन अभी भी घरेलू हिंसा, लैंगिक भेदभाव जैसी समस्याएँ हैं। समाज में मानसिकता बदलनी जरूरी है।

❖ 18. क्या आप कुछ ऐसा बता सकते हैं जो आपके रेज़्यूमे में नहीं लिखा हुआ  है ?

उत्तर:
मेरी कठिन परिस्थितियों में काम करने की क्षमता और दबाव में भी सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखना।

                                                                                         सिविल सेवा परीक्षा साक्षात्कार में आपका व्यक्तित्व, सोचने की शक्ति, आत्मविश्वास, और समाज के प्रति आपका दृष्टिकोण भी परखा जाता है। 
आपको  इस समय घबराना बिलकुल नहीं है , आत्मविश्वास के साथ, संक्षिप्त और तार्किक उत्तर देने चाहिए। वर्तमान परिस्थितियों और मुद्दों  के बारे में अगर प्रश्न पूछा जाता है तो पर अपनी राय स्पष्ट रूप से रखें। यदि किसी विषय की जानकारी नहीं है, तो विनम्रता और ईमानदारी से यह स्वीकार करना बेहतर होता है।  इंटरव्यू में अगर आप बोर्ड मेंबर्स को प्रभावित कर पाते  जिससे आपको इंटरव्यू में अच्छे नंबर मिलते है तो आपको अच्छी रैंक हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता ।                                                    ” 18 Best and Altimate MPPSC Interview Questions & Answers ”

MPPSC Interview Questions & Answers
MPPSC Interview Questions & Answers