About us

about

हमारे बारें में : MPPSC की तैयारी का भरोसेमंद प्लेटफॉर्म

नमस्ते : 

MPPSCExam.com में आपका स्वागत है , इस ब्लॉग का एकमात्र उद्देश्य मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा की तैयारी करने वाले महत्वाकांक्षी छात्रों का मार्गदर्शन करना है और उन्हें संसाधन उपलब्ध कराना है ।

हमारी शुरुवात ( OUR STORY )

MPPSCExam.com इस ब्लॉग की शुरुवात अब्दुल ऍम द्वारा एक पर्सनल ब्लॉग के रूप में की गई है . वर्ष 2006 से शुरू हुए अध्यापन के सफर ( प्रयाग आईएएस अकादमी )  में यह महसूस किया की CIVIL SERVICES की तैयारी के लिए तो ऑनलाइन बहुत कंटेंट उपलब्ध है लेकिन MPPSC को फोकस करके ONLINE  GUIDENCE और STUDY MATERIAL की बहुत कमी है , इसको ध्यान में रखते हुए मैंने खुद यह WEBSITE बनाई है ।

हमारा उद्देश्य (OUR MISSION)

हमारा उद्देश्य स्पष्ट है : MPPSC EXAM की तैयारी से सम्बंधित मार्गदर्शन देना , GUIDENCE उपलब्ध कराना , हम चाहतें है की MPPSC की तैयारी करने वाला हर छात्र अमीर हो या गरीब , शहरी हो या देहात  में रहने वाला उसे   QUALITY STUDY MATERIAL और सही GUIDENCE  मिल पाए ।

WHY CHOOSE US  

  • विश्वसनीय सामग्री – हमारी वेबसाइट की सभी स्टडी मटेरियल , सिलेबस , और परीक्षा से सम्बंधित जानकारी मेरे स्वयं के 20 वर्षो के अनुभव से तैयार की गई है और जिसे विश्वसनीय स्त्रोतों से प्राप्त किया गया है ।
  • निः शुल्क संशाधन – हमारा लक्ष्य ज्ञान को मुफ्त में जरूरतमंद छात्रों तक पहुँचाना है ।
  • कम्युनिटी – हम हज़ारों MPPSC एस्पिरेंट्स की एक कम्युनिटी बनाना है ।

हमारे साथी (OUR TEAM)

                       हमारी टीम के लीडर और इस वेबसाइट के फाउंडर अब्दुल ऍम है , जिन्होंने  कंप्यूटर साइंस में आनर्स डिग्री और लोक प्रशासन (PUBLIC  ADMINISTRATION) में मास्टर्स डिग्री ली है । प्रयाग आईएएस अकादमी के संचालक के रूप में MPPSC की तैयारी का अनुभव है । इसके साथ ही हमारे इस सफर में कुछ चयनित छात्र भी जुड़े हुए है ।

हमसे संपर्क करें (CONNECT WITH US)

हम आपके सुझावों और प्रतिक्रियाओं का स्वागत करते है,हमसे Contact  Us पेज के माध्यम से जुड़े या हमें keyperson23@gmail.com पर मेल करें ।

 

 

आपकी सफलता हमें मोटीवेट करेगी , यदि आपके पास कोई सुझाव या सवाल या सहयोग का प्रस्ताव है तो आप हमें ई- मेल कर सकते है –

 शुभ कामनाएं 

MPPSCExam.com टीम।

Email- keyperson23@gmail.com


नोट –

  • इस साइट पर दी गयी जानकारी केवल शैक्षिक और मार्गदर्शन के उद्देश्य से है ।
  • हम मध्य प्रदेश लोक सेवा  आयोग (MPPSC) या किसी सरकारी संस्था से सीधे जुड़े हुए नहीं है ।