MPPSC के लिए बेस्ट किताबें | Cmplete Booklist For MPPSC In Hindi 2025
MPPSC Prelims 2022 Paper: PDF, Answer Key & Detailed Analysis ( हिंदी /English)
(1) एटलस और अक्ष के मध्य पाए जाने वाले जोड़ ( pivot ) को कहतें है ?
उत्तर – सिनोवियल जोड़
(2) अनुवांशिक रूप से परिवर्तित बीटी बैंगन को निम्नलिखित में से किसके लिए विकसित किया है ?
उत्तर – कीट प्रतिरोध
(3) मनुष्यों में निम्नलिखित में से कौन सा विटामिन खून का थक्का जमने में सहायक होता है ?
उत्तर – विटामिन k
(4) आई आई एफ ऍम ( भारतीय वन प्रबंध संस्थान ) कहाँ स्थित है ?
उत्तर – भोपाल
(5) वह क्षेत्र जो दो पारिस्थितिक क्षेत्रों के मध्य सीमा रेखा अथवा संक्रमण क्षेत्र के रूप में कार्य करता है ?
उत्तर – इकोटोंन( जैसे की मैन्ग्रोव वन , ये इकोटोंन का उदहारण है )
(6) निम्निलिखित में से कौन सा हमारे देश में जैव विविधता का ” तप्त स्थल ” कहलाता है ?
उत्तर – पश्चिमी घाट
(7) वायु की गति का मापन किया जाता है ?
उत्तर – एनीमोमीटर
(8) कौन सा प्रदुषण मनुष्यों में ईटाई ईटाई रोग पैदा करता है ?
उत्तर – कैडमियम प्रदुषण
(9) खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम , 2006 के अनुसार हमारे देश में निम्नलिखित में से किस चिन्ह को सभी प्रसंस्कृत फल उत्पादों के लिए अनिवार्य किया गया है ?
उत्तर – FPO – फ़ूड प्रोडक्ट्स आर्डर
ISI– इंडियन स्टैण्डर्ड इंस्टिट्यूट मार्क
BEE– व्यूरो ऑफ़ एनर्जी इफ्फेशनसी
HALLMARK– इसका कोई फुल फॉर्म नहीं
(10) आयुष (AYUSH) किसका संक्षिप्त नाम है ?
उत्तर – आयुर्वेद , योग और प्राकृतिक चिकित्सा , यूनानी , सिद्ध और होमियोपैथी
(11) भारत में कोयले के सकल उत्पादन के सन्दर्भ में मध्य प्रदेश का कौन सा स्थान है ?
उत्तर – चौथा
(12) निम्नलिखित में से कौन सा जिला केले और कपास के उत्पादन के लिए प्रसिद्द है ?
उत्तर – बुरहानपुर
(13) मध्य प्रदेश की ” लाड़ली बहना योजना “के अंतर्गत योग्य महिलाओं को कितनी राशि दी जाएगी ?
उत्तर – 1000
(14) निम्नलिखित में से किस जनजाति को आदर के रूप में ” खुटिया पटेल ” के रूप में सम्बोधित किया जाता है ?
उत्तर – सहरिया
(15) भारत की जनगणना -2011 के अनुसार मध्य प्रदेश का न्यूनतम घनत्व वाला जिला कौन सा है ?
उत्तर – डिंडोरी
(16) मध्य प्रदेश में पहली महिला राज्यपाल कौन थी ?
उत्तर – सरला ग्रेवाल
(17) मध्य प्रदेश में ग्राम पंचायत घोषत होने के लिए न्यूनतम जनसंख्या कितनी है ?
उत्तर – 1000
(18)मध्य प्रदेश में कितनी बार राष्ट्रपति शासन लागू किया गया ?
उत्तर – तीन बार (1) 29 अप्रैल 1977 (2) 18 फरवरी 1980 (3) 15 दिसंबर 1992
(19) मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में निम्न में से कौन मंत्रिपरिषद की अध्यक्षता करता है ?
उत्तर – मुख्यमंत्री द्वारा नामनिर्दिष्ट व्यक्ति
(20) मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे ?
उत्तर – रविशंकर शुक्ल
(21) राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्यों की नियुक्ति हेतु गठित समिति की अध्यक्षता कौन करता है ?
उत्तर – मुख्यमंत्री
(22) मध्य प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ( संशोधन ) अधिनियम 2021 के अंतर्गत कितने अशासकीय सदस्य हो सकते है ?
उत्तर – 5 ( पांच )
(23) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सन्दर्भ में कथनो का विश्लेषण कीजिये –
उत्तर – मानव अधिकार आयोग , मानव अधिकार के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं को प्रोत्साहित करता है , आयोग का काम मानवाधिकार के क्षेत्र में अनुसन्धान करना भी है ।
(24) संघ तथा राज्यों के लिए लोकसेवा आयोग के गठन का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद मैं है ?
उत्तर – अनुच्छेद 315
(25) भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के वेतन एवं सेवा शर्ते कहाँ पर विनिर्दिष्ट है ?
उत्तर – द्वितीय अनुसूची , भारत का संविधान
(26) मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग कब अस्तित्व में आया था ?
उत्तर -1 फरवरी 1994
(27) नीति आयोग के उपाध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है ?
उत्तर – भारत का प्रधानमंत्री
(28) सतर्कता के क्षेत्र में केंद्रीय एजेंसी एवं सलाह एवं मार्गदर्शन देने हेतु केंद्रीय सतर्कता आयोग की स्थापना किस समिति की सिफारिश पर आधारित है ?
उत्तर – न्यायमूर्ति रंगनाथ मिश्र
(29) निम्नलिखित में से कौन राज्य का मुख्य सुचना आयुक्त या राज्य सुचना आयुक्त नहीं हो सकता है ?
उत्तर – राज्य क्षेत्र की विधानमंडल का सदस्य
(30) भर्ती संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का गठन किया गया है ?
उत्तर – अनुच्छेद 338
(31) खाद्य एवं कृषि संगठन का मुख्यालय किस शहर में अवस्थित है ?
उत्तर – रोम
(32) 2017 से आरम्भ ” सौभाग्य योजना “निम्नलिखित में से किस मंत्रालय से सम्बंधित है ?
उत्तर – विद्युत् मंत्रालय
(33) वर्त्तमान में अप्रैल 2023 भारतीय थल सेना अध्यक्ष कौन है ?
उत्तर – मनोज पांडेय
mppsc-prelims-2022-paper-pdf
(34) भारतीय लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
उत्तर – गणेश वासुदेव मावलंकर
(35) कौन सा शहर ” the अफ्रीका इंडिया फील्ड एक्सरसाइज ” AFINDEX2023 के दूसरे संस्करण का मेजबान था ?
उत्तर – पुणे
(36) मध्य प्रदेश में वैश्विक निवेशक शिखर सम्मलेन 2023 में किस स्थान पर आयोजित किया गया था ?
उत्तर – इंदौर
(37) भारतीय सेना ने मध्य प्रदेश में किस स्थान पर क्वांटम प्रयोगशाला की स्थापना 2021 में की थी ?
उत्तर – महू
(38) निम्नलिखित में से कौन से युग्म सुमेलित है ?
रंगास्वामी कप – हॉकी
शीशमहल ट्रॉफी – क्रिकेट
यादवेंद्र कप – हॉकी
रोवर्स कप – फुटबॉल
(39) निमनिखित में से किसने FIFA2022 में “गोल्डन बाल पुरष्कार जीता था ?
उत्तर – लियोनल मेस्सी
(40) हॉकी खेल के लिए वर्ष 2020 का द्रोणाचार्य पुरस्कार किसको प्रदान किया गया था ?
उत्तर – रोमेश पठारिया
(41) देश की सीमाओं से परे इ कॉमर्स का कौन सा आयाम सक्षम है ?
उत्तर – विश्व्यापी पहुँच
(42) निम्नलिखित में से कौन सा रोबोट का फायदा नहीं है ?
उत्तर – वे नौकरियों को विस्थापित कर सकते है
(43) सोशल मीडिया अनुकूलन क्या है ?
उत्तर – सोशल नेटवर्क द्वारा आसानी से प्रचार करना
(44) साइबर सुरक्षा की विशेषता या विशेषतायीं है ?
उत्तर – अनुपालन , आतंरिक खतरों से प्रतिरक्षा , खतरे की रोकथाम
(45) निमनिखित में इ गवर्नेंस का कौन सा वर्णन सटीक बैठता है ?
उत्तर – नागरिकों को नियुक्त करना , सक्षम बनाना , तथा अधिकार देना
(46) किसे कृतिम बुद्धि मत्ता का जनक कहा कहा है ?
उत्तर – आर्टिफीसियल इंटेलेजन्स का जनक जॉन मैकार्थी को कहा जाता है
(47) निम्नलिखित में से कौन सा एक आभासी सहायक का उदाहरण नहीं है ?
उत्तर – कोर्टेसा
अलेक्सा – अमेज़न
कोर्टाना – माइक्रोसॉफ्ट
सीरी – एप्पल
(48) निम्नलिखित में से किस डायोड में उच्च गति स्विचन इलेक्ट्रॉनिक परिपथ में प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर – शार्ट्रकी डायोड
(49) इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में निम्नलिखित में से कौन सी तकनीक इलेक्ट्रान होल युग्म पैदा करने में प्रयोग नहीं की जा सकती है ?
उत्तर – अशुद्धि अंतःक्षेप
(50) निम्निलिखित में से कौन सा कृतिम बुद्धिमत्ता ( आर्टिफीसियल इंटेलेजन्स ) के पक्षपात का स्त्रोत नहीं है ?
उत्तर – क्षमता
MPPSC Prelims 2024 Paper: PDF, Answer Key & Detailed Analysis ( हिंदी /English)
(51) वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से किस राज्य में जनसँख्या वृद्धि दर सर्वाधिक थी ?
उत्तर – मेघालय
(52) दक्षिण पूर्व एशिया की सीमा पर नदी मीकांग निम्नलिखित में से किस देश में से नहीं गुजरती है ?
उत्तर – बांग्लादेश
(53) वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से किस राज्य में महिला साक्षरता दर सर्वाधिक थी ?
उत्तर – मिजोरम
(54) भारत में लोह अयस्क के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
उत्तर – मयूरभंज जिले का लोह अयस्क में ओडिशा में महत्वपूर्ण स्थान है
(55) वर्ष 2021 में निम्नलिखित में से कौन सा राज्य देश में मूंगफली का सबसे बड़ा उत्पादक था ?
उत्तर – गुजरात
(56) एटलस पर्वत किस महाद्वीप में स्थित है ?
उत्तर – यह नवीन वलित पर्वत है जो अफ्रीका महाद्वीप में है
(57) सुंदरवन निम्नलिखित में से किस प्रकार के वन है ?
(58) NINETH EDGE रिज ( 90 डिग्री पूर्व रिज ) निम्नलिखित में से कौन से महासागर में स्थित है ?
उत्तर – हिन्द महासागर
(59) भारत में पवन ऊर्जा क्षमता के सम्बन्ध में निमनिखित में कौन सा कथन सही नहीं है ?
उत्तर – पवन ऊर्जा के क्षेत्र में व्यय में मध्यप्रदेश का तीसरा स्थान है
(60) एशिया में निम्नलिखित में से कौन सा देश स्थल रुद्ध (LANDLOCKED) देश नहीं है ?
उत्तर – थाईलैंड
(61) भारत छोडो आंदोलन किस तिथि को शुरू हुआ था ?
उत्तर -9 अगस्त 1942
(62) ” पोथी पढ़ पढ़ जग मुआ पंडित भया न कोय , ढाई आखर प्रेम का पड़े सो पंडित होय ” यह पंक्तियाँ किसने लिखी है ?
उत्तर – कबीर
(63) विजयनगर समाजराय की स्थापना किस वर्ष हुए थी ?
उत्तर – 1936 में हरिहर और बुक्का नमक दो भाइयों NE विजयनगर साम्राज्य की स्थापना की थी
(64) चम्पारण सत्याग्रह के दौरान नील की खेती किस नाम से पहचानी जाती थी ?
उत्तर – तिनकठिया पद्धति
(65) परमहंस मण्डली की स्थापना किस राज्य में हुई थी ?
उत्तर – महाराष्ट्र
(66) ” तहक़ीक़ इ हिन्द ” किताब के लेखक कौन है ?
उत्तर – अल – बरुनी
(67) प्रार्थना समाज की स्थापना —— में हुयी थी ?
उत्तर – महाराष्ट्र
(68) परंपरा के अनुसार आलवारों और नयनारों की संख्या कितनी है ?
उत्तर – अलवर विष्णु के भक्त संत थे परंपरा में 12 अलवर संत को मान्यता प्राप्त है , वही नयनार शिव के भक्त थे दक्षिण भारतीय परंपरा में 23 नयनार संतो को मान्यता प्राप्त है ,
(69) संथाल विद्रोह के मुख्या नेता कौन थे ?
उत्तर – सिद्धू
(70) निम्नलिखित किस स्थान पर बौद्ध गुफाएं स्थित नहीं है ?
उत्तर – बालसार
(71) मध्य प्रदेश की मिटटी के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनो पर विचार कीजिये-
उत्तर – बघेलखण्ड में लाल पीली मिटटी पाई जाती है , मालवा पत्थर में गहरी काली मिटटी पाई जाती है , मध्य प्रदेश के उत्तर पश्चिमी भाग में जलोढ़ मिटटी पाई जाती है ,
(72) निम्नलिखित जिलों में से मैंगनीज़ के बड़े भंडार किस में है ?
उत्तर – बालाघाट
(73) निम्नलिखित में से कौन सा कथन मध्य प्रदेश की जलवायु के सम्बन्ध में सही नहीं है ?
उत्तर – ग्रीष्म कल में मुरैना और दतिया में तापमान काम रहता है
(74) बीना नदी निम्नलिखित नदियों में से किसकी सहायक नदी है ?
उत्तर – बेतवा
(75) अखरनि और मठवार पहाड़ियों के मध्य निम्नलिखित में से किस नदी ने गहरी कंदरा बनाई है ?
उत्तर – नर्मदा
(76) निम्नलिखित में से कौन सा जिला वर्ष ऋतू में अधिक वर्षा प्राप्त करता है ?
उत्तर – मंडला
(77) भौगोलिक क्षेत्रफल के प्रतिशत के क्षेत्र में निम्नलिखित में से किस जिले का वन क्षेत्र सर्वाधिक है ?
उत्तर – श्योपुर
(78) निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश में सिंचाई का प्रमुख साधन कौन सा है ?
उत्तर – कुएं और ट्यूबवेल
(79) मध्य प्रदेश में लोह अयस्क के सम्बन्ध में निम्नलिखित में कौन सा कथन सही नहीं है ?
उत्तर – लोह अयस्क उत्पादन में मध्य प्रदेश का तीसरा स्थान है यह विकल्प सही नहीं है
(80) निम्नलिखित सिचाई परियोनाओं और उनके स्थानों के युग्मो में है ?
बारना – रायसेन
कोलर – सीहोर
सुक्ता – खंडवा बुरहानपुर
पुनासा – खंडवा
(81) भारत के राष्ट्रपति की क्षमादान की शक्ति किस अनुच्छेद से प्राप्त होती है ?
उत्तर – अनुच्छेद 72
(82) मौलिक अधिकारों के बारें में निम्नलिखित शब्द किसने कहे ” एक मौलिक अधिकार का उस क्षण की किसी विशेष कठिनाई के दृष्टिकोण से नहीं देखा जाना चाहिए बल्कि एक ऐसी चीज के रूप में जिसे आप संविधान में स्थाई बनाना चाहतें है ” ?
उत्तर – जवाहर लाल नेहरू
(83) भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के महाभियोग से सम्बंधित प्रावधानों का प्रदान करता है ?
उत्तर – अनुच्छेद 61
(84) निम्नलिखित में कौन सा औद्योगिक विकास और व्यापर का लाभ है ?
उत्तर –
(85) किस वर्ष रिज़र्व बैंक का राष्ट्रीयकरण किया गया था ?
उत्तर – 1969
(86) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार भारत का राष्ट्रपति ( मुख्य न्यायधीश के परामर्श से ) किसी उच्च न्यायालय के न्यायधीश को एक न्यायालय से दूसरे न्यायालय में स्थानांतरित करता है ?
उत्तर – अनुच्छेद 222
(87) नेहरू ने संविधान सभा में ” उद्देश्य प्रस्ताव ” कब प्रस्तुत किया था ?
उत्तर – 13 दिसंबर 1946
(88) भारतीय संविधान का 91 वां संशोधन प्रदान करता है ?
उत्तर – मंत्री परिषद् की संख्या सीमित करना
(89) किस अधिनियम ने प्रांतों में द्वैध शासन प्रणाली की स्थापना की ?
उत्तर – 1919 भारत सरकार अधिनियम
(90) किसने कहा था ” संविधान सभा अकेले ही देश के लिए एक स्वदेशी संविधान का निर्माण कर सकती है तथा सही मायने में और पूरी तरह से लोगों की इच्छा का प्रतिनिधित्व कर सकती है” ?
उत्तर – महात्मा गाँधी
(91) निर्मल वर्मा पुरस्कार मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
उत्तर – भारतीय प्रवासी द्वारा हिंदी भाषा का प्रचार एवं विकास
(92) निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रिय उड़ान आधिकारिक टूर पर ” भोर सिंह थे बारहसिंघा ” नमक एक शुभंकर पेश करने वाला भारत का पहला राष्ट्रिय उद्यान है ?
उत्तर – कान्हा राष्ट्रिय उद्यान
(93) निम्नलिखित में से कौन सा कथन ढोकरा कलां के लिए सही नहीं है ?
उत्तर – यह विवाह समारोह से जुडी एक सजावटी कपडा कला है
(94) निम्नलिखित में से किस स्तूप के तोरण द्वार पर अशोक एवं उसकी दो रानियों के साथ बोधिवृक्ष तीर्थयात्रा का अंकन मिलता है ?
उत्तर – सांची
(95) प्रसिद्ध स्वंत्रता सेनानी भगीरथ सिलावट सआदत खान एवं वंश गोपाल का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस स्थान से है ?
उत्तर – इंदौर
(96) निम्नलिखित में से किस अरब लेखक ने कलचुरी शासक गांगेयदेव एवं उसकी राजधानी त्रिपुरी का विवरण दिया था ?
उत्तर – अल – बरुनी
(97) निम्नलिखित में से कौन सा युग्म गलत है ?
उत्तर – सही युग्म इस प्रकार है
साकेत रामायण कला संग्रहालय – ओरछा
प्रेमचंद सृजनपीठ – इंदौर
मुक्तिबोध सृजन पीठ – सागर
तुलसी शुद्ध संसथान – चित्रकूट
(98) पंडित द्वारिका प्रसाद मिश्रा निम्नलिखित में से किस समाचार पत्र के संपादक थे ?
उत्तर – लोकमत
(99) आनद सिंह श्याम एवं धनिया बाई कलाकारों का सम्बन्ध निम्न में से किस कला से है ?
उत्तर – गोंड चित्रकला
(100) धर्म राजेश्वर स्मारक निम्नलिखित में से किस प्राचीन नगर से सम्बंधित है ?
उत्तर – दशपुर
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा का विज्ञापन 2022 में जारी किया गया था जिसकी प्रारम्भिक परीक्षा 2023 में आयोजित की गयी थी , इस प्रश्नपत्र के उत्तर में पर्याप्त सावधनी बरती गयी है , किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप विजिट करें आयोग की अधिकृत वेबसाइट के ओल्ड क्वेश्चन पेपर सेक्शन https://mppsc.mp.gov.in/