Contents
MPPSC Officer Salary Per Month 2025 – 2026
MPPSC OFFICER SALARY , प्रमोशन , और जिम्मेदारियां क्या होती है ? ऐसे कई सवाल इसकी तैयारी करने वाले उम्मदवारो के मन में आते है , तो चलिए इस पोस्ट के माध्यम से हम आपके सभी सवालों के जवाब देंगे , MPPSC की परीक्षा में सिलेक्शन होने के बाद मेरिट लिस्ट के अनुसार पदों पर नियुक्ति की जाती है , इनमे से कुछ पद CLASS – 2 एवं CLASS-3 लेवल के होते है कुछ राजपत्रित श्रेणी और अराजपत्रित श्रेणी के होते है , इनमे से मुख्य पद और उनके वेतन भत्ते ग्रेड पे सहित इस प्रकार है –
सामान्य प्रशासन विभाग राज्य प्रशासनिक सेवा(SAS) 15600-39100+5400 ग्रेड पे
डिप्टी कलेक्टर (SDM) अनुमानित वेतन लगभग 80000 – 90000
गृह विभाग 15600-39100+5400 ग्रेड पे
डिप्टी सुपरिंडेंट ऑफ़ पुलिस ( D.S.P.) अनुमानित वेतन लगभग 80000 – 90000
वाणिज्य कर विभाग 15600-39100+5400 ग्रेड पे
वाणिज्य कर अधिकारी (CTO) अनुमानित वेतन लगभग 80000 – 90000
वित्त विभाग 15600-39100+5400 ग्रेड पे
सहायक वित्त अधिकारी अनुमानित वेतन लगभग 80000 – 90000
नगरीय विकास एवं आवास विभाग 15600-39100+5400 ग्रेड पे
मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनुमानित वेतन लगभग 80000 – 90000
जनसम्पर्क विभाग 15600-39100+5400 ग्रेड पे
सहायक संचालक अनुमानित वेतन लगभग 80000 – 90000
श्रम विभाग 15600-39100+5400 ग्रेड पे
सहायक संचालक कल्याण आयुक्त अनुमानित वेतन लगभग 80000 – 90000
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग 9300-34800+4200
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अनुमानित वेतन लगभग 65000 – 70000
विकास खंड अधिकारी 9300-34800+4200
(BDO) अनुमानित वेतन लगभग 65000 – 70000
बल विकास परियोजना अधिकारी 9300-34800+4200 अनुमानित वेतन लगभग 65000 – 70000
वाणिज्य कर निरीक्षक 9300-34800+4200 अनुमानित वेतन लगभग 65000 – 70000
सहकारिता निरीक्षक 36200-114800( PURANA VETANMAN)
कनिष्ठ लेखा अधिकारी 9300-34800+3600 अनुमानित वेतन लगभग 65000 – 70000
मध्य प्रदेश लेखा सेवा 9300-34800+3600
अनुमानित वेतन लगभग 55000 – 60000
इस सैलरी में HRA ,TA और अन्य ALLOWNCE शामिल नहीं है DA की गणना 55% के आधार पर की गयी है , इसके अतिरिक्त MPPSC OFFICER SALARY में पोस्टिंग और जिले के अनुसार अन्य सुविधाएं कम या ज्यादा हो सकती है ।
PROMOTION CHART MPPSC OFFICERS
(1) डिप्टी कलेक्टर — जॉइंट कलेक्टर — कलेक्टर — एडिशनल कमिश्नर — कमिश्नर
(2) डी एस पी / एस डी ओ पी / सी एस पी — एडिशनल एस पी — एस पी — डी आई जी
(3) वाणिज्य कर अधिकारी — उप सहायक आयुक्त ( असिस्टेंट कमिश्नर ) — उपायुक्त ( डिप्टी कमिश्नर )
(4) सहायक वित्त अधिकारी — वित्त अधिकारी — सहायक निदेशक एकाउंट्स — उप निदेशक ( एकाउंट्स ) — निदेशक ( एकाउंट्स )
(5) मुख्य नगरपालिका अधिकारी (CMO ) — क्षेत्रीय अधिकारी नगरपालिका — उप निदेशक ( नगरपालिका ) — संयुक्त निदेशक( नगरीय क्षेत्र )
FACILITIES AND PERKS
MPPSC से चयनित ऑफिसर्स को वेतन के साथ साथ कुछ अन्य लाभ और सुविधाएं भी मिलती है जो इस प्रकार है
- सरकारी वाहन
- सरकारी आवास
- चिकित्सा सुविधाएं
- PENSION और GRATUATY
- फ्री टेलीफोन मोबाइल और लैपटॉप
- घर में काम करने के लिए नौकर
- सिक्योरिटी गार्ड
इसके आलावा और भी सुविधाएं जो समय समय पर शासन द्वारा स्वीकृत की जाती है ।
CARRIER GROWTH OPPORTUNITY
- स्टेट सिविल सेवा से आईएएस में प्रमोशन
- स्टेट सेक्रेटेरिएट में डेपुटेशन
- सेंट्रल गवर्नमेंट के ऑफिसेस में पोस्टिंग
- ट्रेनिंग इंस्टीटूशन्स और अन्य जगहों पर पोस्टिंग
इस प्रकार कुछ बहुत ही पॉपुलर पोस्ट और उनके होने वाले प्रमोशन की लिस्ट है , यहाँ यह ध्यान देने वाली बात है की बिभागीय नयमानुसार 8 – 10 वर्ष में प्रमोशन होता है , आशा है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आए होगी मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की आयोजित होने वाली किसी भी परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी चाहते है तो विजिट करें हमारी वेबसाइट है https://mppscexam.com
आयोग से सम्बंधित और अधिक जानकारी के लिए विजिट करें अधिकृत वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in