MPPSC के लिए टॉप 10 करंट अफेयर्स websites
MPPSC में करेंटअफेयर्स की भूमिका
Best Current Affairs Website For MPPSC in Hindi की इस पोस्ट में हम करेंट अफेयर्स की ऑनलाइन स्टडी करने के बारे में मार्गदर्शन देंगे क्युकी MPPSC एग्जाम में करंट अफेयर्स बहुत ही अहम रोल अदा करता है , चाहे प्रीलिम्स एग्जाम हो या मेंस एग्जाम हर चरण में करंट अफेयर्स से जुड़े हुये प्रश्न पूछे जाते है
प्रीलिम्स MPPSCEXAM में करंट अफेयर्स बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है G.S. पेपर – 1 में हर साल 15 – 25 प्रश्न और कभी कभी इससे ज्यादा समसामयिकी के प्रश्न पूछे जाते है मेंस एग्जाम में PAPER -2 ,PAPER – 3 में करंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न पूछे जाते है ,
MPPSC में करंट अफेयर्स क्या मदद करता है ?
- राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रम के बारे में जानकारी मिलती है
- उत्तर लेखन में समसामयिकी से दिए गए उदहारण ज्यादा प्रभावी होते है
- इंटरव्यू में सामान्य अध्ययन पर ज्यादा जानकारी रखने वाले उम्मीदवार ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर पाते है
Best Current Affairs Website For MPPSC in हिंदी चुनते समय यह ध्यान रखें की हर वेबसाइट आपकी तैयारी के लिए उपयुक्त नहीं होती , इसलिए MPPSC एग्जाम की प्रकृति को देखते हुए वेबसाइट चयन में निम्न बातें ध्यान में रखना जरुरी है
- भरोसेमंद स्त्रोत – यानि की वेबसाइट सरकारी हो या मान्याप्राप्त या प्रसिद्ध संसथान द्वारा संचालित हो
- उपयुक्त माध्यम – यानि की आप जिस माध्यम से तैयारी कर रहे हो कंटेंट उसी माध्यम हो
- रेगुलर अपडेट – प्रतिदिन , साप्ताहिक या मासिक रूप से वेबसाइट के कंटेंट को अपडेट किया जाता हो
- यूनिक कंटेंट – यानि की कंटेंट में विविधता हो , न्यूज़ एनालिसिस , बहुविकल्पी प्रश्न , सम्पादकीय लेख ,PDF मटेरियल , आदि उपलब्ध हो
- मोबाइल फ्रेंडली – ज्यादातर उम्मीदवार ऑनलाइन कंटेंट के लिए मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करते है इसलिए वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली हो तो ज्यादा बेहतर है,
⇒ MPPSC Exam : Complete इनफार्मेशन के बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए पढ़े https://mppscexam.com/mppsc-exam-complete-information-eligibility-syllabus
TOP 10 Best Current Affairs Website For MPPSC in Hindi
(1) विज़न आईएएस
वेबसाइट – https://www.visionias.in
भाषा – अंग्रेजी एवं हिंदी
विशेषताएं – मासिक करेंट अफेयर्स , अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय घटनाक्रम पर चर्चा , विज्ञानं एवं पर्यावरण पर लेख उपलब्ध रहते है जो की मुख्या परीक्षा में मददगार होते है ,
(2) दृष्टि आईएएस
वेबसाइट – https://www.drishtiias.com
भाषा – हिंदी एवं अंग्रेजी
विशेषताएं – समसामयिक चर्चा , मंथली करेंट अफेयर्स हिंदी में , यह साइट हिंदी माध्यम के उम्मदवारो के लिए ज्यादा बेहतर है ,
(3) इनसाइट्स इंडिया
वेबसाइट – https://www.insightsonindia.com
भाषा – अंग्रेजी
विशेषताएं – डेली क्विज़ , सम्पादकीय लेख , एडिटोरियल डिस्कशन उपलब्ध रहता है ,
(4) अफेयर्स क्लाउड
वेबसाइट – https://affairscloud.com
भाषा – हिंदी और अंग्रेजी
विशेषताएं – हिंदी में मासिक पीडीऍफ़ , APP और वेबसाइट दोनों की सुविधा
(5) स्टडी IQ
वेबसाइट – https://www.studyiq.com
भाषा – हिंदी और अंग्रेजी
विशेषताएं – करेंट अफेयर्स वीडियो , E-BOOKS और टेस्ट सीरीज , MPPSC स्टूडेंट्स के लिए फोकस्ड कंटेंट ,
(6) GK TODAY
वेबसाइट – https://www.gktoday.in
भाषा – हिंदी और अंग्रेजी
विशेषताएं – बैंक , UPSC के साथ साथ MPPSC के लिए भी कंटेंट
(7) जागरण JOSH
वेबसाइट – https://www.jagranjosh.com
भाषा – हिंदी
विशेषताएं – हिंदी में स्तरीय कंटेंट उपलब्ध , MPPSC के लिए विशेष मटेरियल उपलब्ध ,
(8) PIB (PRESS INFORMATION BUREAU)
वेबसाइट – https://www.pib.gov.in
भाषा – हिंदी और अंग्रेजी
विशेषताएं – सरकार का प्रकाशन , सरकारी सूचनाओं का आधिकारिक स्त्रोत , सरकारी नीति और योजनाओ की जानकारी ,
(9) THE HINDU
वेबसाइट – अंग्रेजी
विशेषताएं – न्यूज़ एनालिसिस , मुख्या रूप से एडिटोरियल उपयोगी होते है , मैन्स एग्जाम के लिए उपयोगी ,
(10) ADDA247
वेबसाइट – https://currentaffairs.adda247.com
भाषा – हिंदी और अंग्रेजी
विशेषताएं – डेली MCQ , ऍप में भी उपलब्ध , MPPSC के लिए विशेष कंटेंट उपलब्ध
Best Current Affairs Website For MPPSC in Hindi
CURRENT अफेयर्स पढ़ने का तरीका
- प्रतिदिन कम से कम एक घंटा जरूर पढ़े
- अंडर लाइन करते रहे और फिर नोट्स बनाये
- हफ्ते वॉर REWISE करे
- 2 – 3 वेबसाइट जो आपको ज्यादा फ्रेंडली लगे उन्ही पर ज्यादा फोकस करे
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल FAQ
(1) MPPSC एग्जाम के लिए करेंट अफेयर्स कितने समय का पढ़ना चाहिए ?
उत्तर – प्रीलिम्स की तारीख से 12 महीने पहले का PRE के लिए और मेंस एग्जाम के लिए 18 महीने पहले का लगभग .
(2) क्या केवल मंथली मैगज़ीन पढ़ना पर्याप्त है ?
उत्तर – पढ़ने के साथ साथ डेली अपडेट और रिविज़न भी जरुरी है ।
(3) क्या यूट्यूब चैनल से पढ़ाई कर सकते है ?
उत्तर – विज़न , दृष्टि जैसे भरोसेमंद संस्थानों के चैनल देख सकते है ,
(4) क्या हिंदी में अच्छे कंटेंट उपलब्ध नहीं है क्या ?
उत्तर – DRISHTI , जागरण JOSH जैसी वेबसाइट हिंदी में गुणवत्तापूर्ण कंटेंट देती है ।
आप जानते है की बिना करेंट अफेयर्स की तैयारी के MPPSC क्या किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में चयन नहीं ले सकते , उचित है की अगर आप ऑनलाइन करेंट अफेयर्स पढ़ना चाहते है तो किसी भी वेबसाइट का चयन कर ले और उसका नियमित अध्ययन करते रहे । MPPSC के बारे में अधिक जानकारी या लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करना कहते है तो विजिट करे https://mppsc.mp.gov.in
“MPPSC Exam : Complete Information, Eligibility, Syllabus and टिप्स 2025-2026”