Contents
MPPSC Exam Eligibility And Age Criteria | परीक्षा की आयु सीमा, शारीरिक मापदंड
मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग(MPPSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली राज्य सेवा परीक्षा में आप शामिल होना चाहते है तो आपको MPPSC Exam Eligibility And Age Limit आयुसीमा और योग्यता के बारे में , शारीरिक मापदंड के बारे में जानकारी होना जरुरी है , इस लेख के माध्यम से इस सम्बन्ध में जानकारी देने का प्रयास हमने किया है ,
इस सम्बन्ध में हम जानेंगे की
-
MPPSC में GEN/OBC/SC/ST केटेगरी के लिए आयुसीमा
-
न्यूमतम शैक्षणिक योग्यता
-
आयु में छूट के नियम
-
प्रयासों की संख्या
-
जरुरी दस्तावेज और प्रमाण पत्र
-
शारीरिक योग्यता मानदंड
MPPSC क्या है एक संक्षिप्त परिचय
मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग यानि की MPPSC राज्य की प्रशासनिक सेवाओं के विविध पदों पर SDM , DSP , RTO , NAYAB TEHSILDAR जैसे और भी अनेक अधिकारीयों की भर्ती करने के लिए परीक्षा का आयोजन करता है , यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है ,
(1) प्रीलिम्स (PRE )
(2) मेंस (MAINS )
(3) इंटरव्यू (INTERVIEW )
MPPSC के लिए आयु सीमा
(MPPSC Exam Eligibility And Age Limit)
न्यूनतम आयु सीमा – 21 वर्ष ( सभी उम्मीदवारों के लिए )
अधिकतम आयु सीमा – MPPSC में दो तरह की अधिकतम आयु सीमा होती है
जनरल कैटेगरी – 40 वर्ष
SC/ST/OBC – 45 वर्ष
PWD कैटेगेरी – 45 वर्ष
सरकारी कर्मचारी – 45 वर्ष
आयुसीमा में छूट के नियम
(MPPSC Exam Eligibility And Age Limit)
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में अतिरिक्त छूट दी जाती है जैसे
- मध्य प्रदेश की मूल निवासी महिलाओं को – 5 साल
- शारीरिक विकलांग – 5 साल
- शासकीय कर्मचारी – 5 साल
प्रोत्साहन स्वरुप दी जाने वाली ये सभी छूटें मध्य प्रदेश के मूल निवासियों को ही दी जाती है ,
⇒ MPPSC में कौन कौन से पद मिलते है ? POST IN MPPSC 2026
MPPSC एग्जाम के लिए योग्यता
MPPSC एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्याप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना जरुरी है , शैक्षणिक योग्यता के मुख्या बिंदु इस प्रकार है ;
- किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण हो
- अंतिम वर्ष की परोक्ष में शामिल हो रहे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते है
- डिस्टेंस एवं निजी विश्वविद्यालयों की डिग्री भी मान्य है बशर्ते वह AICTE से मान्यता प्राप्त हो
- DSP , DISTRICT COMMANDENT HOMEGUARD जैसे वर्दीधारी पदों के लिए शारीरिक योग्यता मापदंड भी निर्धारित है
प्रयासों की संख्या
( NUMBER OF ATTEMPTS )
MPPSC Exam Eligibility And Age Limit
इस MPPSC एग्जाम के लिए प्रयासों की संख्या निश्चित नहीं है जब तक अभ्यर्थी अपनी अधिकतम आयु सीमा को पूरी नहीं कर लेता तब तक वह इस परीक्षा में शामिल हो सकता है , इसका मतलब है की इसमें एटेम्पट नहीं ऐज लिमिट काउंट होती है ,
जरुरी दस्तावेज और प्रमाण पत्र
MPPSC परीक्षा का आवेदन ऑनलाइन ही भरा जाता है इसमें फॉर्म भरते समय जरुरी दस्तावेज की लिस्ट नीचे दी गई है
- 10 वीं , 12 वीं की मार्कशीट
- स्नातक की मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र OBC/SC/ST केटेगरी के लिए
- मूल निवासी प्रमाण पत्र (MP के निवासी के लिए )
- विकलांगता प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो )
- सरकारी कर्मचारी के लिए अनुमति प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो )
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा मध्य प्रदेश के मूल निवासियों को प्रोत्साहन स्वरुप कई छूट दी जाति है और सिलेबस भी इस तरह से बनाया जाता है की प्रदेश के उम्मीदवार आसानी से सफल हो सकें ।
क्या आप पात्र है MPPSC एग्जाम में शामिल होने के लिए ?
हाँ बिलकुल यदि आप 21 वर्ष की आयु पूरी कर चुके है |
MPPSC Exam : Complete Information
FAQ
(1) MPPSC में OBC केटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में कितनी छूट मिलती है ?
ANS .अधिकतम 45 वर्ष
(2)बी.कॉम डिग्री वाले MPPSC एग्जाम दे सकते है क्या ?
ANS .हां दे सकते है ,
(3) MPPSC में न्यूनतम आयु सीमा में छूट मिलती है क्या ?
ANS- MPPSC में न्यूनतम आयु 21 वर्ष है इसमें कोई छूट नहीं मिलती है ।
(4) MPPSC में इंटरव्यू दिए बिना चयन ले सकते है क्या ?
ANS-MPPSC में पास होने के लिए तीनो चरणों में शामिल होना जरुरी है ।
आपको इस पोस्ट से यह जानकारी मिल चुकी है की MPPSC Exam Eligibility And Age Limit क्या है , इस सम्बन्ध में आप आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते है जो है https://mppsc.mp.gov.in
- MPPSC Prelimsexam 2017 Paper: PDF, Answer Key & Detailed Analysis - 25 August 2025
- MPPSC Prelims 2020 (exam 2021)Paper: PDF, Answer Key & Detailed Analysis ( हिंदी /English) - 18 August 2025
- MPPSC Prelims 2023 Paper: PDF, Answer Keyहिंदी - 11 August 2025
1 thought on “MPPSC Exam Eligibility And Age limit | | परीक्षा की आयु सीमा, शारीरिक मापदंड”