MPPSC में असफल होने पर क्या करें | क्या हो प्लान – B

MPPSC

MPPSC में असफल होने पर क्या करें | क्या हो प्लान – B

MPPSC की परीक्षा  में पास होना जीवन में सबसे बड़ा सपना था , जिसे पूरा करने में रात दिन एक कर दिया , लेकिन जब रिजल्ट आया तो ऐसा लगा की सब कुछ ख़त्म , सिलेक्शन ही नहीं हुआ फेल हो गए ,

अब सवाल आता है की क्या करें ? दोबारा कोशिश करें ? या फिर तैयारी छोड़ दें ?  फिर कोई दूसरी नौकरी या काम ढूंढे ?

अगर आप भी इस स्थिति में है तो ये लेख आपके लिए है , यहाँ हम  बात करेंगे –

  • असफलता को कैसे स्वीकार करें ?
  • स्वयं को दोबारा प्रेरित कैसे करें ?
  • तैयारी को कैसे बेहतर बनाएं ?
  • ओवर ऐज (OVER AGE) हो गए है या फिर तैयारी छोड़ना है तो प्लान -B क्या है ?

असफलता को कैसे स्वीकार करें –

(A)   इमोशन को स्वीकार करें –

  • FAIL होने पर दुःख , निराशा , शर्म के साथ साथ बहुत गुस्सा आता है , मन में नकारात्मक विचार आतें है , ये  सामान्य एवं सर्वमान्य भावनाएं है सभी के साथ ऐसा होता है ।
  • खुद को यह कहकर दोष न दें की ‘ मैं नालायक और  बेकार हूँ ‘ ‘ मुझसे नहीं होगा ‘
  • स्वयं को समझाएं और बताएं की ‘ ये अंत नहीं बल्कि सुधार  का मौका है ‘ कुछ कमी थी जिसे दूर करना है , हज़ारों उम्मीदवार असफल होते है , लेकिन उनमे से ही कई अगले साल सेलेक्ट भी हो जातें है ,

(B) इमोशनल नहीं लॉजिकल बनें –

  • रिजल्ट का एनालिसिस करें
  • अपनी परफॉरमेंस को इमोशन से नहीं बल्कि फैक्ट से देखें ,
  • ढूढ़ने की कोशिश करें की कमी कहाँ  रही ?

प्रीलिम्स में कहाँ कमी रही  –  करेंट अफेयर्स कमजोर था या सही उत्तर के अनुमान गलत लगाए


मैन्स में किन प्रश्नो में काम नंबर मिले – क्या शब्द सीमा (word limit) को फॉलो नहीं किया या आंसर का structure  गलत था


इंटरव्यू मैं क्या गलत रहा – कॉन्फिडेंस की कमी थी या तैयारी अधूरी थी


“MPPSC Mains Answer Writing Masterclass:Tips, Powerful Format और Winning Strategy” for 2026

SELF  MOTIVATION – खुद को दोबारा तैयार कैसे करें

(A) असफलता से सीखें –

हर नाकामयाबी आपको कुछ सिखाती है , याद करने की कोशिश कीजिये की कहाँ चूक हुई और अगली बार कहाँ क्या सुधार कर सकते है याद रखे की पहली बार में हर इंसान सफल नहीं होता ।

(B) सफलता की कहानियां पढ़ें –

कई MPPSC TOPPERS रहे है जो कई बार फेल हुए कुछ तो 5-6 प्रयासों में  सफल हो पाए , उनके वीडियो देखें , ब्लॉग पढ़ें , इंटरव्यू देखें , आपको पता चलेगा की आप अकेले नहीं है जो असफल हुए है ।

(C) माहौल को बदलें – 

पढ़ाई के समय को बदलें , फिर से टाइम टेबल बनाएं , एक काम और करें अपने स्टडी टेबल को नया लुक दें ,यदि जरुरी लगे तो अपना फ्रेंड सर्किल बदलने में भी देर न करें ।

(D) सपोर्ट सिस्टम बनायें  –

अपने मित्रों से , पेरेंट्स से , या अपने मेंटर ( गुरु ) से सलाह लें , गलतियों और कमियों को छुपाएं नहीं , यदि हो सके तो ग्रुप स्टडी करें ताकि आप समय समय पर अपना मूल्यांकन करते रहे , अकेले न रहे क्योकि इससे निराशा बढ़ती है ।

(E) स्मार्ट स्टडी करें  –

फ्रेश टाइम टेबल बनाएं , हर असफलता हमें सिखाती है की हमें SAME  WAY में  नहीं बल्कि SMART WAY में काम करना होगा , जिन विषयों पर पकड़ कमजोर है उन्हें डेली के स्टडी प्लान में शामिल करें .

 

what is social media impact on study ? ” 9 तरीके पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया से ध्यान भटकाने को कैसे सीमित करें ?”

MPPSC में फेल होने के बाद , तैयारी कैसे करें

(A) सिलेबस और PYQ पर फोकस करें –

सिलेबस और पिछले वर्षों के पेपर दोनों ही आपकी  तैयारी के आधारभूत स्तम्भ होने चाहिए , पिछले वर्षों के पेपर में पूछे गए प्रश्नो को  सिलेबस के हर टॉपिक से  जोड़कर देखें की कितनी बार और किस परिप्रेक्ष्य में पूछे गयें है।

(B) न्यू एप्रोच टू करेंट अफेयर्स –

समसामयिकी को पढ़ने की एप्रोच बदलें , न्यूज़ पेपर को गहराई से पढ़ें , मंथली मैगज़ीन के बजाये डेली न्यूज़ के नोट्स बनाएं , मध्य प्रदेश फोकस्ड कंटेंट पर ज्यादा धयान दें ।

(C) रेगुलर मॉक टेस्ट –

रेगुलर मॉक टेस्ट की प्रेक्टिस पर ज्यादा फोकस करें , इससे एग्जाम हॉल में होने वाला तनाव कम करने या मैनेज करने का अभ्यास होता है , हर टेस्ट के बाद रिव्यु करें सवाल सही कैसे हुए , अगर  सवाल गलत हुए तो उसकी क्या वजह हुई ।

MPPSC  नहीं देना चाहते तो क्या हो PLAN-B

उच्च अध्ययन या स्पेशलाइजेशन –

मास्टर्स डिग्री लें या फिर प्रोफेशनल कर सकतें  है जैसे –

M.A. – PUBLIC ADMINISTRATION( लोक प्रशासन )

M.A.-POLITICAL SCIENSE ( राजनीति विज्ञान)

M.J.-MASTER OF JOURNALISM( पत्रकारिता )

M.S.W.-(MASTER OF SOCIAL WORK( समाजकार्य )

M.B.A.-(MASTER OF BUSINESS  ADMINISTRATION ) पब्लिक पालिसी / रूरल मैनेजमेंट

टीचिंग और ऐकडेमिक एरियाज

MPPSC की तैयारी के दौरान आपने जो अध्ययन किया है वही आपका  टीचिंग फील्ड में करियर बनाने में मददगार हो सकते है , इसके लिए आप कुछ कोर्स भी कर सकते है जैसे –

B.ed – बैचलर ऑफ़ एजुकेशन

M.ed.- मास्टर ऑफ़ एजुकेशन

D.ed- डिप्लोमा इन एजुकेशन

इन कोर्स करने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट स्कूलों  में टीचर की नौकरी प्राप्त  कर सकते है

इसके अलावा ऑनलाइन टीचिंग प्लेटफॉर्म जैसे UNACADEMY , यूट्यूब पर भी पढ़ा सकतें है , बहुत सारे ऑफलाइन कोचिंग इंस्टीटूशन्स भी आपको पढ़ाने का अवसर दे सकते है ,

फ्रीलांसिंग और डिजिटल कॅरियर्स

(1)यदि आपको लिखने की कला आ गयी है तो फ्रीलांसर कंटेंट राइटर बन सकते है , आप करेंट अफेयर्स और एजुकेशनल कंटेंट लिख सकते है ,

(2)ब्लॉगर बनकर MPPSC की तैयारी के लिए आर्टिकल लिखकर मार्गदर्शन दे सकतें है

(3) यूट्यूब चैनल शुरू करके सिविल सर्विसेज की तैयारी के सम्बन्ध में टिप्स दे सकते है

(4) NGO और फील्ड वर्क से जुड़ सकतें है , कई एन जी ओ गवेर्नमेंट प्रोजेक्ट्स में एस्पिरेंट्स को इंटर्न्स या प्रोजेक्ट फेलो के रूप  में आमंत्रित करते है ।

आशा है हमारी इस पोस्ट से आपको मदद मिली होगी , यदि आपका कोई दोस्त इस दुविधा में है की अब MPPSC के बाद क्या करें या अपनी तैयारी और अधिक अच्छे से करना चाहता है तो आप इस पोस्ट को अवश्य शेयर करें , MPPSC से जुडी जानकारी के लिए आप मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर विजिट का सकते है जो हैhttp://Mppsc.mp.gov.in

MPPSC के लिए बेस्ट किताबें | Cmplete Booklist For MPPSC In Hindi 2025