MPPSC Self Study or Coaching : स्ट्रेटेजी सफल होने की 2025-2026

MPPSC Self Study or Coaching : Amazing Strategy

 

MPPSC Self Study or Coaching : तैयारी के लिए  क्या सही है ?

 अधिकारी बनने का सपना सच करने के लिए हर साल हज़ारो उम्मीदवार MPPSC  की प्रतिष्ठित राज्य सेवा परीक्षा में शामिल होते है , लेकिन कई उम्मदवारो के  मन में शुरुवात में एक प्रश्न  बार बार आता है की ” MPPSC Self Study or Coaching ” तैयारी के लिए  क्या सही है ?  खास तौर से उन लोगों के मन में यह विचार जरूर आता है जो किसी दूरदराज  के एरिया  या गांव में रहते है , की हम कोचिंग किये बिना अधिकारी बन सकते है या नहीं ? सेल्फ स्टडी बेस्ट है या कोचिंग स्टडी ?

यहाँ  पर हम कोचिंग या  सेल्फ स्टडी दोनों की तुलना करेंगे , जानेंगे की MPPSC में सिलेक्शन के लिए क्या स्मार्ट स्ट्रेटेजी अपनायी जाये “MPPSC Self Study or Coaching”

Eligibility 

सबसे पहले हम MPPSC परीक्षा पैटर्न पर एक निगाह डालते है यह परीक्षा तीन चरणों में होती है ,

  • प्रीलिम्स ( प्रारंभिक परीक्षा ) – ऑब्जेक्टिव टाइप
  • मैन्स     ( मुख्य  परीक्षा )   – डिस्क्रिप्टिव  टाइप
  • इंटरव्यू  ( साक्षात्कार  )    – व्यक्तित्व परिक्षण

इन तीन स्टेप्स को पार करने के बाद ही MPPSC में चयन होता है , इन तीन चरणों की तैयारी करने की रणनीति  बनाना  जरुरी होता है इसलिए प्रश्न यही उठता है की तैयारी कैसे की जाये , यहां हम सेल्फ स्टडी और कोचिंग दोनों के बारे में स्टेप BY स्टेप  समझने की कोशिश करेंगे

SELF STUDY MPPSC Exam : Complete Information

इसका मतलब  है बिना कोई कोचिंग या गाइडेंस के पढ़ाई करना , स्टडी मटेरियल , टाइम टेबल बनाना और खुद के द्वारा पढ़ाई का मूल्याङ्कन करना शामिल है

 

सेल्फ स्टडी के फायदे 

  • खर्चा कम  –

कोई फीस वगैरह नहीं देना पड़ता और न ही पढ़ाई के लिए घर से बाहर जाना पड़ता ,

  • टाइम कण्ट्रोल

आपके हाथो में होता है  सेल्फ स्टडी में कब क्या पढ़ना, कहाँ से पढ़ना ये सब आप ही तय करते  हो  ,

  • डीप स्टडी

बाहर न जाने से समय की बचत जिससे पढ़ाई के लिए ज्यादा समय मिलता है आप बार बार रिविज़न कर सकते हो

सेल्फ स्टडी में चुनौतियां 

  • गाइडेंस की कमी

ऐसा हो सकता है की सही दिशा न मिल पाए और हम पढ़ाई में गलती कर बैठे

  • डाउट बने रहना

मार्गदर्शन न मिल पाने से डाउट क्लियर नहीं हो पाते  इसलिए हमेशा अंदरूनी कमी महसूस होती रहती रही

  • मोटिवेशन की कमी

पढ़ाई का माहौल न मिल पाने से बोरियत होने लगती है और कुछ समय बाद पढ़ाई से मन हटने लगता है ,अकेले रहने से आत्मविश्वास भी कम होने           लगताहै

  कोचिंग STUDY 

“MPPSC Self Study or Coaching” में अब हम कोचिंग के फायदे और नुकसान के बारे में चर्चा करेंगे , कोचिंग संस्थान एक योजनाबद्ध तरीके से पढ़ाई करवाते है , मॉक टेस्ट , टेस्ट सीरीज , एक्सपर्ट गाइडेंस और सलाह देते है ,

कोचिंग स्टडी के फायदे 

  • सही दिशा

क्या और कैसे पढ़ना है ? इसके बारे में पता होता है

  • गाइडेंस

अनुभवी फेकल्टी का मार्गदर्शन मिलता है , समय समय पर पूर्व चयनित कैंडिडेट भी एक्सपीरियंस शेयर करते है

  • स्टडी मटेरियल

टेस्ट सीरीज और स्टडी मटेरियल यानि की पढ़ाई के लिए रेडीमेड मटेरियल मिलता है ,

  • मोटिवेशन

पढ़ाई का माहौल बना रहता है , हर उम्मीदवार सबसे बेस्ट करना चाहता है इससे कम्पटीशन बढ़ता है जिससे मोटिवेशन बना रहता है

कोचिंग जाने  में चुनौतियां 

  • खर्चीला

फीस स्टडी मटेरियल के पैसे , नोट्स पीडीऍफ़ , की फोटोकॉपी और प्रिंट

  • कॉमन स्टडी मटेरियल

सभी के लिए एक जैसा सिलेबस रहता है जिससे  नए   ASPIRENTS  को मौका नहीं मिलता 

  • अधिक  प्रतिस्पर्धी 

माहौल हो जाने से कभी कभी हीन हीन भावना  घर कर जाती  है 

तुलनात्मक मूल्यांकन 

पहलु                                                    सेल्फ स्टडी                                  कोचिंग

लागत                                                        कम                                        ज्यादा

समय                                                        ज्यादा                                      सीमित

गाइडेंस                                                     सीमित                                     प्रोफेशनल

डाउट्स                                                     सुलझाना मुश्किल                      आसान

स्टडी मटेरियल                                            सवयं के द्वारा चयनित                 संसथान द्वारा सिलेक्टेड

“MPPSC Self Study or Coaching” में सेल्फ स्टडी आपके लिए बेहतर विकल्प है कब ?

सेल्फ स्टडी फायदेमंद है 

  • आपके पास सही स्टडी मटेरियल और रणनीति है
  • आप पहले से किसी अन्य उच्च परीक्षा की तैयारी कर रहे है
  • आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर है
  • अपने डेली रूटीन का कड़ाई से पालन कर सकते है यानि की आपकी इच्छा शक्ति मजबूत है
  • आप ऑनलाइन मटेरियल को खोज सकते है जैसे की यूट्यूब , इंस्टाग्राम , पीडीऍफ़ से

“MPPSC Self Study or Coaching” में कोचिंग आपके लिए जरुरी है

कोचिंग आपके लिए फायदेमंद है 

  • आप फ्रेशर है और पहली बार MPPSC की एग्जाम दे रहे है
  • टाइम MANAGMENT नहीं कर पाते है
  • पढ़ाई का बेस पहले से कमजोर है
  • आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी है
  • आप जल्दी  सीखना चाहते है
  • PEER ग्रुप या मेंटर चाहते है

टेक्नोलॉजी के इस दौर में आप MPPSC  की तैयारी “MPPSC Self Study or Coaching”  इसका सलूशन हाइब्रिड मॉडल अपनाकर  कर सकते हैं ,

स्टडी का हाइब्रिड मॉडल

  • यूट्यूब पर ऑनलाइन क्लासेज अटेंड करें
  • प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओ की ऑनलाइन टेस्ट सीरीज ज्वाइन करें
  • ऑनलाइन नोट्स और पीडीऍफ़ की मदद  ले
  • TELEGRAM के स्टडी ग्रुप्स को फॉलो करें 
  • सेल्फ आंसर राइटिंग प्रैक्टिस करें

“MPPSC Self Study or Coaching” इस दुविधा से वही निकल सकता है जो अपनी जरुरत , समय , संसाधन , और मनोबल  के अनुरूप  निर्णय लेता है

यदि आप खुद को अनुशासित रख सकते है , सही मटेरियल और गाइडेंस तलाश  कर सकते है, तो सेल्फ स्टडी आपको  सफलता  दिला सकती है

और यदि आप शुरुवात कर रहे है  बहुत सारे डाउट्स है तो कुछ समय के लिए कोचिंग ज्वाइन कर मार्गदर्शन  लेना ज्यादा बेहतर होगा .

 

” 18 Best and Altimate MPPSC Interview Questions & Answers ” करें साक्षात्कार की तैयारी

" 18 Best and Altimate MPPSC Interview Questions & Answers "

  ” 18 Best and Altimate MPPSC Interview Questions & Answers “

सिविल सेवा में सिलेक्शन के लिए इंटरव्यू भी देना पड़ता है , जिसमे ऐसे सवाल पूछे जाते है जिनके आंसर  उम्मीदवार के संपूर्ण व्यक्तित्व का परिचय  दे देते है , इस लेख में आपको सिविल सेवा (MPPSC) साक्षात्कार में पूछे जाने वाले संभावित  ” 18 Best and Altimate MPPSC Interview Questions & Answers “और उनके प्रभावशाली उत्तरों के उदाहरण हिंदी में मिलेंगे। यह तैयारी करने वालों के लिए बेहद उपयोगी है।

यहाँ यह ध्यान देने योग्य बात है की आपको फाइनल सिलेक्शन तो मुख्या परीक्षा में मिलने वाले आपके मार्क्स ही दिलवाते है लेकिन अगर आप इंटरव्यू बोर्ड मेंबर्स को प्रभावित कर लेते है अपनी हाज़िर जबाबी और इंटेलिजेंट माइंड से तो वो आपको जो नंबर देते है वही आपकी CADER और रैंक दिलवाने में महत्वपूर्ण रोल अदा करते है ।

MPPSC Exam : Complete Information

❖ 1. कृपया आप अपना परिचय दें।

उत्तर:
मेरा नाम ———– है। मैंने अपनी स्नातक/स्नातकोत्तर शिक्षा ———– विश्वविद्यालय से प्राप्त की है। मुझे सिविल सेवाओं में शुरू से ही रुचि रही है और मैं समाज के विकास में योगदान देना चाहती हूँ। मेरी रुचियाँ पढ़ना, संगीत सुनना और इतिहास जानना है। भारत में संगीत की समृद्ध परंपरा है, और मुझे प्रसिद्ध कलाकारों व उनके योगदान के बारे में जानना अच्छा लगता है।

❖ 2. आपने सिविल सेवा में आने का निर्णय लिया क्यों ?

उत्तर:
मैं बचपन से समाज के सुधर के लिए काम करना चाहती थी, विशेषकर उनके के लिए जो हाशिए पर हैं। सिविल सेवा एक ऐसा मंच है जहाँ नीति निर्माण, क्रियान्वयन और प्रशासन के ज़रिए समाज की सेवा की जा सकती है। साथ ही, यह एक चुनौतीपूर्ण क्षेत्र है जो मेरी विविध क्षमताओं का उपयोग करने का अवसर प्रदान करता है।

❖ 3. यदि आपको SDM और DSP में से एक चुनना हो, तो किसे चुनेंगी और क्यों?

उत्तर:
यह मेरे रुचि और क्षमता पर निर्भर करता है। अगर मुझे विकल्प मिले तो मैं SDM चुनना चाहूँगी क्योंकि इससे नीति निर्माण और क्रियान्वयन दोनों में योगदान देने का अवसर मिलता है। (यहां पर अपने चयन का कारण विस्तार से दें।)

❖ 4. आपके रोल मॉडल कौन हैं और क्यों ?

उत्तर:
मेरे रोल मॉडल महात्मा गांधी / डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम / सरदार वल्लभभाई पटेल हैं क्योंकि उन्होंने समाज और राष्ट्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं। उनका जीवन अनुकरणीय है।” 18 Best and Altimate MPPSC Interview Questions & Answers “

❖ 5. आपने अपने विषय (Subject Name) का चुनाव क्यों किया ?

उत्तर:
मुझे इस विषय में गहरी रुचि रही है और यह मेरी प्रशासनिक सोच को विकसित करने में सहायक रहा है।

❖ 6. आपके स्नातक स्तर पर पढ़े गए विषय  का सिविल सेवा में क्या महत्व है ?

उत्तर:
उदाहरण के लिए यदि आपने अर्थशास्त्र पढ़ा है तो कह सकते हैं कि यह विषय नीति निर्माण, बजट, सरकारी योजनाओं और वित्तीय नीतियों को समझने में मदद करता है।

❖ 7. भारत की वर्तमान आर्थिक स्थिति के बारे में आप अपने विचार बताइये ।

उत्तर:

  1. वर्तमान में भारत की अर्थव्यवस्था धीमी लेकिन स्थिर गति से बढ़ रही है।
  2. प्रमुख चुनौतियाँ: मुद्रास्फीति, बेरोजगारी, राजकोषीय घाटा।
  3. सरकार की पहलें: डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, आत्मनिर्भर भारत आदि।

❖ 8. जलवायु परिवर्तन और उससे निपटने के लिए भारत की नीतियाँ क्या हैं ?

उत्तर:
भारत ने Net Zero Emission 2070 का लक्ष्य रखा है। राष्ट्रीय सौर मिशन, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा, जल जीवन मिशन जैसी योजनाएँ चल रही हैं।

” 18 Best and Altimate MPPSC Interview Questions & Answers “

❖ 9. यदि किसी जगह जहाँ आप पदस्थ हो वहां दंगा हो जाए, तो आप क्या कदम उठाएंगे ?

उत्तर:

  1. स्थिति का आकलन कर तुरंत धारा 144 लागू करूँगा/करूँगी।
  2. पुलिस बल को निर्देश देकर स्थिति को नियंत्रित करूँगा/करूँगी।
  3. दोनों पक्षों से संवाद कर शांति स्थापित करने की कोशिश की जाएगी।
  4. ” 18 Best and Altimate MPPSC Interview Questions & Answers “

❖ 10. आपके पोस्टिंग वाले किसी क्षेत्र में पानी की समस्या है, तो आप उसका निराकरण कैसे करेंगे ?

उत्तर:

  1. समस्या की गंभीरता का मूल्यांकन।
  2. स्थानीय योजनाओं के माध्यम से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करना।
  3. पंचायत और स्थानीय लोगों की भागीदारी से समाधान निकालना।

    ❖ 11. क्या आप 3 शब्दों में अपनी ताकत बता सकते हैं ?

    उत्तर:
    निश्चित  also रूप से: ईमानदारी, नेतृत्व, संवेदनशीलता (या आपकी विशेषताएँ)

❖ 12. अगर आप किसी जगह बाढ़ में फंस जाएँ तो क्या करेंगे ?

उत्तर:
मैं घबराऊँगा नहीं। पहले स्वयं की सुरक्षा सुनिश्चित करूँगा, फिर दूसरों की सहायता के लिए उपलब्ध संसाधनों का प्रयोग करूँगा।

❖ 13. अगर दो उम्मीदवार है जिनमे  से एक ईमानदार लेकिन अयोग्य है, और दूसरा उम्मीदवार  योग्य लेकिन भ्रष्ट है, तो आप किसे चुनेंगे ?

उत्तर:
मैं ईमानदार उम्मीदवार को चुनूँगा और उसे प्रशिक्षण देकर योग्य बनाने का प्रयास करूँगा।

❖ 14. यदि कानून को तोड़ने और मानवता को बचाने में से एक चुनना हो तो क्या चुनेंगे ?

उत्तर:
मैं समय और परिस्थिति का मूल्यांकन करूँगा, लेकिन प्राथमिकता मानवता को दूँगा, साथ ही कानून के दायरे में समाधान खोजूँगा।

❖ 15. अगर आपको प्रधानमंत्री बना दिया जाए तो आप क्या  क्या बदलाव लाएँगे ?

उत्तर:
मैं शिक्षा, गरीबी उन्मूलन, स्वास्थ्य सुविधाओं, और सामाजिक समरसता पर ज़ोर दूँगा।

❖ 16. देश की शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए आप क्या  सुझाव  देंगे ?

उत्तर:
प्रैक्टिकल शिक्षा, डिजिटल लर्निंग, वोकेशनल ट्रेनिंग, और नई शिक्षा नीति को प्रभावी रूप से लागू करना।

❖ 17. भारतीय समाज में महिलाओं की वर्तमान स्थिति पर आपकी सोच क्या है ?

उत्तर:
शिक्षा के बढ़ने से सुधार हुआ है, लेकिन अभी भी घरेलू हिंसा, लैंगिक भेदभाव जैसी समस्याएँ हैं। समाज में मानसिकता बदलनी जरूरी है।

❖ 18. क्या आप कुछ ऐसा बता सकते हैं जो आपके रेज़्यूमे में नहीं लिखा हुआ  है ?

उत्तर:
मेरी कठिन परिस्थितियों में काम करने की क्षमता और दबाव में भी सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखना।

                                                                                         सिविल सेवा परीक्षा साक्षात्कार में आपका व्यक्तित्व, सोचने की शक्ति, आत्मविश्वास, और समाज के प्रति आपका दृष्टिकोण भी परखा जाता है। 
आपको  इस समय घबराना बिलकुल नहीं है , आत्मविश्वास के साथ, संक्षिप्त और तार्किक उत्तर देने चाहिए। वर्तमान परिस्थितियों और मुद्दों  के बारे में अगर प्रश्न पूछा जाता है तो पर अपनी राय स्पष्ट रूप से रखें। यदि किसी विषय की जानकारी नहीं है, तो विनम्रता और ईमानदारी से यह स्वीकार करना बेहतर होता है।  इंटरव्यू में अगर आप बोर्ड मेंबर्स को प्रभावित कर पाते  जिससे आपको इंटरव्यू में अच्छे नंबर मिलते है तो आपको अच्छी रैंक हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता ।                                                    ” 18 Best and Altimate MPPSC Interview Questions & Answers ”

MPPSC Interview Questions & Answers
MPPSC Interview Questions & Answers

1 YEAR SMART STRATEGY FOR MPPSC EXAM : STUDY PLAN FOR FRESHERS

MPPSC STUDY PLAN FOR FRESHERS

“1 YEAR SMART STRATEGY FOR MPPSC EXAM : STUDY PLAN FOR FRESHERS”

MPPSC  राज्य की सबसे ज्यादा प्रतिष्ठित परीक्षाओ में से एक है ,  प्रशासनिक अधिकारी बनने का सपना लिए हज़ारो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होते है ,  लेकिन सफल वही होते है जो  स्मार्ट प्लानिंग बनाकर तैयारी करते है यदि आपके पास 1 साल का समय है और आप पहली बार इस परीक्षा को देने वाले है तो ये आपके लिए गोल्डन चांस है बस आपकी रणनीति सही होना चाहिए Eligibility

इस पोस्ट में हमने अपने  अनुभव के आधार पर एक STUDY PLAN FOR FRESHERS – ONE YEAR SMART STRATEGY बनाया है इस पोस्ट में हम आपको  बताएँगे की कैसे आप एक साल के समय को महीनो में बांटकर सफलता हासिल कर सकते है ।

तो  हम शुरू करते है

सबसे पहला और जरुरी  कदम है MPPSC EXAM को समझना , तभी हम अपने  “STUDY PLAN FOR FRESHERS – ONE YEAR SMART STRATEGY “को फॉलो कर पाएंगे

MPPSC EXAM तीन स्टेप में होती है

MPPSC Exam : Complete Information

(1) PRELIMS

(2) MAINS

(3) INTERVIEW

एक साल की हमारी तैयारी की इस रणनीति के तहत हमें ध्यान रखना है की –

(1) तीनो स्टेप्स की तैयारी हमें एक साथ करना है

(2) पढ़ाई में ध्यान रखना है की रिवीजन और आंसर राइटिंग , मॉक टेस्ट की भी अहम् भूमिका है

STEP – 1 (INITIAL LEVEL ) —  0 – 3 महीने

इसे प्रथम चरण या फाउंडेशन लेवल भी कह सकते है , इसमें हमें क्या क्या करना है ?

(1) सबसे पहले अपडेटेड और लेटेस्ट SYLLABUS को बारीकी से पढ़ना है जिससे हमें  पता  चलेगा  की क्या क्या सब्जेक्ट MPPSC ने नया जोड़ा है और क्या पुराना हटा दिया है

(2) इसके बाद हमें दिए गए सब्जेक्ट  से  पूछे गए क़्वेश्चन  को प्रीवियस इयर्स क़्वेश्चन पेपर्स (PYQP ) में देखना है की क्या प्रश्न FACTUAL  है या फिर एनालिसिस बेस्ड ,

(3) अब हमें सिलेबस से आगे बढ़कर पढ़ाई करना है तो शुरुवात NCERT और  MP BOARD की  किताबों  से  करना  है , हमारा बेस इन बुक्स से ही बनाना है , इसमें आपको क्लास 6-12 तक की किताबे पढ़ना है,

(4) मध्य प्रदेश के लोकल GK का बेस भी बनाना शुरू करना है ।

(5) C -SAT के लिए ज्यादा प्रयास न करें केवल 30 मिनट का समय पर्याप्त है

डेली रूटीन फॉर स्मार्ट स्टडी

DAILY ROUTINE FOR STUDY

अब हमें अपने  ‘STUDY PLAN FOR FRESHERS – ONE YEAR SMART STRATEGY “को फॉलो करने के लिए इस 3 महीने के समय अंतराल में डेली रूटीन क्या रखना है इस पर बात करते है , हमें प्रतिदिन 6 से 8 घंटे पढ़ना है,

6 – 7 AM  – समाचार पत्र पढ़े ताकि करेंट अफेयर्स स्ट्रांग हो

(1  घंटा )

7 – 9 AM – NCERT  पढ़े जिसमे इतिहास , पॉलिटी और दूसरे कोर सब्जेक्ट भी शामिल हो

( 2  घंटे )

10 – 12 AM  मध्य प्रदेश लोकल  (MPGK ) का अध्ययन करें

( 2 घंटे )

7 – 8 PM  C – SAT

( एक घंटा )

8.30 – 10.30 PM REVISION

( 2 घंटे )

STEP – 2 ( INTERMEDIATE LEVEL ) – 4 – 6  महीने

अब हम अपनी स्टडी के मध्य लेवल की बात करेंगे , इस लेवल  पर हमें अपने कोर सब्जेक्ट जैसे इकॉनमी , पॉलिटी , जियोग्राफी  की डीप स्टडी शुरू करना है और इन सब्जेक्ट्स पर अपनी पकड़ बनाना है ,

“STUDY PLAN FOR FRESHERS – ONE YEAR SMART STRATEGY “को फॉलो करने के लिए MAINS एग्जाम की तैयारी  भी शुरू करना है , अब हमें

(1) कोर सब्जेक्ट्स की स्टडी उन्हें एक दूसरे से CO RELATE करते  हुए  करना  है जैसे करंट अफेयर्स को इकोनॉमिक्स से , करंट की घटनाओ को  को जियोग्राफी से ,

(2) डेली करंट अफेयर्स के नोट्स बनाना शुरू करना है ,

(3) MPGK के  FACT  बेस्ड  नोट्स बनाना है ,

(4) मध्य प्रदेश के सामान्य ज्ञान (MPGK) पर आधारित टेस्ट सीरीज सॉल्व करना है

(5) हमें मुख्या परीक्षा  को भी फोकस करते हुए आंसर राइटिंग  प्रैक्टिस  करना है  100 – 150 शब्दों के साथ  ,

(6) आंसर राइटिंग में आपको I-B-C  MODEL( INTRODUCTION – BODY – CONCLUSION )  का प्रयोग करना है ,

अब प्रश्न आता है की आंसर WRITNG  का मूल्यांकन कैसे करें ? मुख्या परीक्षा के पैटर्न को कैसे समझे ? , इसके लिए हमें  TOPPRS की  कॉपियां देखना है और उससे सीखना है ।

अब आप चाहे तो अपना स्टडी टाइम अपने रूटीन के अनुसार चेंज कर सकतें  है ।

STEP – 3 ( PRE FOCUSED ) 7 – 9 महीने

इस लेवल तक आने के बाद आप अपने आप  को कॉफिडेंट महसूस करना शुरू कर देंगे , इस स्टेप में हम अब प्रीलिम्स पर फोकस करना शुरू करेंगे और अब हमें RIVISION फेज – 1 वाली  STRATEGY अपनाना  है ।

(1) PRELIMS के लिए OBJECTIVES की प्रैक्टिस शुरू करें

(2) टॉपिक वाइज मॉक टेस्ट शुरू करें

(3) प्रीलिम्स के OQP (OLD QUESTIONS PAPAER ) सॉल्व करें , प्रश्नो की प्रकृति समझ कर उनका एनालिसिस करें और पैटर्न समझे की प्रश्न किस  सब्जेक्ट से कितने पूछ जा रहे है और उनकी पूछने की स्टाइल क्या है ? फैक्ट बेस्ड है या एनालिटिकल

(4) NCERT का रिविज़न शुरू करें ,

(5) अपने कमजोर पक्ष जैसे ENVIRONMENT , SCIENCE , ACTS या जो भी आपको लगता है की कमजोर है उसे मजबूत करें ,

अब इस स्टेप में आपको एक्ट्स जैसे की SC/ST एक्ट, CONSUMER  प्रोटेक्शन एक्ट , मानव अधिकार आयोग , सुचना अधिकार एक्ट , इत्यादि को मजबूत करना है इसके लिए आपको ट्रिक का  इस्तेमाल   करना है ।

STEP – 4 ( FINAL REVISION ) 10 – 12 महीने

इस लेवल पर आपको ज्यादा से ज्यादा रिविज़न करना है और realtime  exam   की प्रैक्टिस करना है ,

(1) रोज एक फुल लेंथ प्रीलिम्स और सी सेट पेपर को सॉल्व करने की कोशिश करना है ,

(2) MAINS एग्जाम के लिए इम्पोर्टेन्ट  प्रश्नो को मार्क कर उनके आंसर समय सीमा में निर्धारित शब्दों में लिखने का अभ्यास करना है ,

अइस स्टेप में आने के बाद इंटरव्यू की भी तैयारी करना है इसके लिए आप सेल्फ इंट्रोडक्शन तैयार करें , और इंटरव्यू टिप्स को फॉलो करें ।

SPECIAL BONUS TIPS

MPPSC Exam : Complete Information

FOR STUDY PLAN FOR FRESHERS – ONE YEAR SMART STRATEGY

MPPSC EXAM के इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे इसके लिए जरूर विजिट करे

टेस्ट सीरीज एंड मॉक टेस्ट

PRE के  लिए      –     (1) 6 माह  बाद  शुरू  कर  दे  (2) PAHLE  TOPIC  WISE  टेस्ट की प्रैक्टिस  करें (3) फिर   कुछ समय बाद फुल  LENGHTH  टेस्ट लगाएं  

MAINS के लिए –   (1)  राइटिंग की प्रैक्टिस स्टेप 2 के बाद शुरू करें (2) पहले  PYQP  प्रश्न  ले और उनके आंसर लिखें  (3) स्वयं  के अनुभव से  प्रश्न  बनाएं  और उनका आंसर लिखने का अभ्यास करें

 MAINS ANSWER WRITING TIPS

MAINS  EXAM ही  आपको  गेम  चेंजर  बनाती है  इसके लिए  

(1) आंसर राइटिंग  में I-B-C FORMAT का उपयोग  करें 

(2) INTRO में परिभाषा  या  कोट्स  शामिल  करें  जरुरत  के अनुसार  

(3) BODY में BULLET POINTS और FLOWCHART , DIAGRAM का इस्तेमाल  करें 

(4) CONCLUSION के पैराग्राफ  में समाधान  या सुझाव  दें  

यह  ध्यान रखें की हमारा लक्ष्य केवल MPPSC EXAM को क्लियर करना है न की सब्जेक्ट्स का स्पेशलिस्ट बनना इसलिए स्मार्ट स्टडी करना है

DONT DO THIS MISTAKES

(1) केवल  पढ़ाई  करते  जाना , उसका  मूल्याङ्कन करने के लिए टेस्ट प्रैक्टिस न करना

(2) एक साथ कई बुक्स पढ़ना

(3) सब्जेक्ट स्पेशलिस्ट बनने का प्रयास करना

(4) नोट्स बनाते जाना उनका रिविज़न न करना

(5) सिलेबस को समझे बिना स्टडी करना

(6) कंसिस्टेंसी न रखना

STUDY PLAN FOR FRESHERS – ONE YEAR SMART स्ट्रेटेजी को अगर आप फॉलो करते है तो निश्चित ही आप सफल हो सकते है क्युकी इस परीक्षा में सफलता का  आधार  केवल स्टडी नहीं बल्कि स्मार्ट स्ट्रेटेजी , टैलेंट , और  सबसे जरुरी कॉन्फिडेंस है ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

“MPPSC FIRST ATTEMPT : 9 टिप्स “

MPPSC SELECTION IN FIRST ATTEMPT
MPPSC First Attempt Success
MPPSC First Attempt Success

“MPPSC में पहले प्रयास में सफलता पाने की गारंटी: 9 टिप्स “

MPPSC FIRST ATTEMPT SUCCESS TIPS 9

हर साल हजारो विद्यार्थी मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा में बैठते है , लेकिन उसमे कुछ ऐसे भी होते है जो पहले प्रयास में ही सफल हो जाते है, हर एक की भी यही इच्छा होती है की वो भी प्रथम प्रयास में ही सफल हो जाये , ऐसे विद्यार्थियों को ही ध्यान में रखते हुए हमने अपने 10 वर्षो के अनुभव के आधार पर एक मार्गदर्शक लेख लिखने का प्रयास किया है , तो क्या आप तैयार है प्रशासनिक अधिकारी बनने के लिए ?  ARE YOU READY FOR  MPPSC First Attempt Success ?

आप सही दिशा में तैयारी करें , रणनीति अपनाएं और मानसिक रूप से तैयार रहे , इस लेख में हम विस्तार   से जानेंगे  की इस परीक्षा को पहले प्रयास में कैसे पास किया जाए

(1) प्रथम प्रयास का महत्त्व समझे

पहले प्रयास का सबसे बड़ा फायदा यह होता है की आपके पास खोने के लिए कुछ नहीं  होता है , आप मानसिक रूप से मजबूत और ऊर्जावान होते हो
  • इस समय प्रेरणा यानि की MOTIVATION का स्तर ऊंचा होता है
  • आपकी APPROACH फ्रेश और डायनामिक होती है
  • समय की बर्बादी नहीं हुए होती है इसलिए हर दिन मायने रखता है

आपका  MPPSC FIRST ATTEMPT ही अंतिम प्रयास बन सकता है यदि आप इसे समर्पण और गंभीरता से ले ।

(2) सही समय पर तैयारी शुरू करें

MPPSC FIRST ATTEMPT   के लिए जितनी जल्दी तैयारी शुरू कर दे उतना बेहतर है , कई  सफल अभ्यर्थियों ने  ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष से ही तैयारी शुरू कर दी थी
  • तैयारी का आदर्श समय 1-1.5 साल पहले से शुरू होता है
  • रोजाना 4-6 घंटे की पढ़ाई पर्याप्त है अगर CONSISTENCY बनी रहे
  • शुरुवात में NCERT और MP स्पेसिफिक विषयों पर फोकस करें

(3) सिलेबस को अपना गाइड बनाएं

MPPSC  का सिलेबस आपका BLUEPRINT है जो आपको बताता है की क्या पढ़ना है और क्या नहीं पढ़ना है
  • हर टॉपिक को चेकलिस्ट की तरह मार्क करें
  • पढ़ाई करते समय हर जानकारी को सिलेबस से जोड़कर देखें
  • सिलेबस के अनुसार स्टडी ही SMART STUDY  की निशानी है

सिलेबस को इस तरह से ब्रेक करे की आपको हर टॉपिक बिलकुल क्लियर हो जाये

(4) SMART STRATEGY बनाएं

सिर्फ ज्यादा घंटे पढ़ना ही काफी  नहीं होता है बल्कि SYSTEMATIC (क्रमबद्ध ) यानि की एक टॉपिक  को दूसरे टॉपिक से जोड़कर पढ़ें
  • टाइम टेबल बनाएं , DAILY ,WEEKLY ,MONTHLY लक्ष्य तय करें
  • REVISION पर फोकस करें , जो  पढ़ा है उसे बार बार दोहराना जरुरी है
  • TARGET ORIENTED STUDY  करें ,हर  माह कुछ नया पढ़ने का प्रयास करें

समसमयिक विषयो का सिलेबस बड़ा होता है , इन विषयो को पढ़कर विचार निर्माण का प्रयास करें

(5) सही किताबों का चयन करें

ज्यादातर स्टूडेंट्स ढेर सारी किताबें इकठ्ठी कर लेते है जिससे स्टडी पर से ध्यान भटक जाता है और  MPPSC First Attempt सक्सेस से  दूर हो जाते है
  • सबसे पहले NCERT की किताबो से स्टडी शुरू करें और इसे ही अपना BASE बनाये
  • करंट AFFAIRS के लिए डेली NEWSPAPER  को प्रतिदिन एक घंटे का समय दे
  • MPGK के लिए उपकार ,अरिहंत, जैसे भरोसेमंद पब्लिकेशंस  की किताब पढ़े
  • C- SAT के लिए R S AGRAWAL  की रीजनिंग और मैथ्स की किताब पढ़ें

जो भी पढ़े उसे गहराई से समझकर पढ़ें

(6) टेस्ट सीरीज और मॉक टेस्ट

PRE और MAINS  दोनों के लिए टेस्ट सीरीज आपकी तैयारी  का महत्व पूर्ण भाग होता है
  • हर हफ्ते टेस्ट सीरीज सॉल्व करें
  • मेंस के लिए वीकली 4-6 आंसर राइटिंग का टारगेट रखें
  • टेस्ट के बाद अपनी कमियों को दूर करते हुए  इम्प्रूवमेंट का टारगेट रखें

टेस्ट सीरीज , मॉक टेस्ट आपको एग्जाम फीवर से बचाने का अचूक हथियार बन सकता है

(7) आंसर राइटिंग स्किल डेवलप करें

आपकी सफलता का दारोमदार MAINS एग्जाम पर होता है
  • उत्तर को शब्दों के अनुसार छोटे बड़े सभी तरीके से लिखने की प्रैक्टिस करें
  • डायग्राम , चार्ट और पॉइंट्स बनाकर लिखने की कोशिश करें
  • पुराने पेपर्स को साल्व करे

OLD QUESTIONS PAPER  को साल्व   करने से आपकी स्पीड और प्रेजेंटेशन दोनों में सुधार आएगा

(8) इंटरव्यू के लिए तैयारी करें

व्यक्तित्व परिक्षण का मकसद आपकी निर्णय लेने की क्षमता MPPSC Exam : Complete Information, हाजिर जवाबी और किसी मुद्दे पर आपकी सोचने समझने की क्षमता का परिक्षण किया जाता है
  • सेल्फ कॉन्फिडेंस और बॉडी लैंग्वेज , बोलचाल पर ध्यान दे
  • समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय बनाए
  • मॉक इंटरव्यू का अभ्यास करें

ये देखा जाता है की आपमें वो सारे गुण है की नहीं जो एक अधिकारी में होना चाहिए Eligibility

(9) मोटिवेशन और सेल्फ डिसिप्लिन

तैयारी के दौरान कई बार मन विचलित हो जाता है दुसरो की सफलता को देखकर हींन भावना आ जाती है
  • सोशल मीडिया से दुरी बनाएं
  • मोटिवेशनल थॉट्स READ करते रहे

सकारात्मक सोचने वाले लोगो के संगत में  रहे

MPPSC First Attempt Success केवल एक एग्जाम नहीं है बल्कि यह आपकी जीवन की दिशा बदलने वाला अवसर है , अगर आप सच में अपने पहले प्रयास को अंतिम प्रयास बनाना चाहते हो तो अभी से लग जाओ खुद पर विश्वास रखो, सबसे  जरुरी कभी हार मत मानो

 

10 TIPS FOR MPPSC FIRST ATTEMPT  SUCCESS

” 10 TIPS FOR MPPSC FIRST ATTEMPT  SUCCESS  “

MPPSC  एक ऐसी दुनिया है जिसमे पास होने का सपना हजारो नहीं लाखों  लोग  देखते है , लेकिन यह सवाल अक्सर पूछा जाता है की  क्या MPPSC में First Attempt में Selection  लिया  जा  सकता  ?  जवाब  है  – हाँ , बिलकुल लिया जा सकता है , लेकिन   इसके लिए केवल किताबे पड़ना ही काफी नहीं होता , जरुरत  होती है सही दिशा  की , समर्पण की और सबसे ज्यादा आत्मविश्वास की ।tips for selection in mppsc

FIRST ATTEMPT मतलब क्या होता है ? 

FIRST ATTEMPT  का मतलब है की आप पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरे  – बिना किसी फेलियर के बोझ के , यही  समय होता है जब आपके पास सबसे ज्यादा ऊर्जा  उत्साह और फ्रेशनेस होती है ।  मैंने अपने 10 वर्षो के अनुभव से  जो सीखा है उसके आधार पर सभी बिन्दुओ का समावेश करते हुए लिखे इस  लेख में हम जानेंगे की क्या  पहली  बार में MPPSC में सिलेक्शन लिया जा सकता है ?

(1) FIRST ATTEMPT की ताकत को समझे

MPPSC  First Attempt को सीरियसली लेना बहुत जरुरी है क्योंकि ,

  • आपके ऊपर प्रीवियस फेलियर का दवाब नहीं होता है
  • आपके मन में एक नया जोश होता है दुनिया को कुछ कर दिखने का
  • अभी तक आपके समय की कोई बर्बादी नहीं हुए होती है

tips for selection in mppsc जो लोग पहले प्रयास में सफल होते है उन सब में एक बात कॉमन होती है की वे शुरुवात से ही तैयारी को गंभीरता से लेते है ।

(2) तैयारी कब और कैसे शुरू करें

समयान्तः साल में एक बार  ही परीक्षा  का आयोजन  होता है इसलिए तैयारी का समय सीमित होता  है अगर आप कॉलेज में है तो   

 यही समय होता हे शुरुआत करने का 

  • ग्रैजुएशन की पढ़ाई के अंतिम साल से ही तैयारी शुरू कर दे
  • प्रारंभ से ही रोजाना 4-6 घण्टे पढ़ाई की आदत डाले

हर सब्जेक्ट को धीरे धीरे मास्टरी की तरह ले पढ़ाई  में क्वांटिटी से ज्यादा क्वालिटी पर ध्यान दे ,

(3) सिलेबस को अपना  हथियार बनाये    

syllabus ही आपका  road map  होना  चाहिए जो विद्यार्थी सिलेबस को  line by line  समझते है  वही सही दिशा में मेहनत कर पाते है ,

  • MPPSC  EXAM  के प्री  एवं  मेंस के सिलबस को प्रिंट करके स्टडी टेबल पर चिपका ले 
  • हर एक टॉपिक को चेकलिस्ट की तरह तैयार करे  

tips for selection in mppsc NCERT से लेकर स्टैण्डर्ड बुक्स तक हर बुक के कंटेंट को सिलेबस से लिंक करके पढ़े

(4) स्ट्रैटेजी स्मार्ट स्टडी V/S हार्ड स्टडी 

दिन रात किताबो  में डूबे रहना  सफलता की गारंटी नहीं होता बल्कि सही रणनीति के साथ की गई तैयारी ही आपको अंतिम चयन सूचि में स्थान दिला सकती है

  • टाइम टेबल बनाये , डेली  वीकली  और मंथली स्टडी और रिविज़न  प्लान बनाये ,
  • नया पढ़ने  से पहले पुराने का रिविज़न करे 
  • प्रैक्टिस को समय दे सिर्फ याद करने से ज्यादा बेहतर है उसे समझे

tips for selection in mppsc स्मार्ट स्टडी करें यहाँ स्मार्ट का मतलब है SMART

  1. SPECIFIC
  2. MEASURABLE
  3. ACHIEVABLE
  4. REALISTIC
  5. TIME BOUND GOALS

(5) सही  RESOURCE का  चुनाव  कैसे  करें ?

” TOO MANY BOOKS , LESS CLARITY ”   MPPSC EXAM  FIRST ATTEMPT  की तैयारी करते समय अधिकांश उम्मीदवार इस ट्रैप में फसे रहते है , आपको जरुरत है कुछ चुनिंदा और स्टैण्डर्ड किताबो की

  • MPGK  के लिए LUCENT या मध्यप्रदेश की कोई ऑथेंटिक गाइड पढ़े,
  • NCERT 6 से 12 क्लास तक की इतिहास, भूगोल, राज्यव्यवस्था , अर्थव्यवस्था को अपना बेस मजबूत करने के लिए जरूर पढ़े
  •  CURRENT अफेयर्स के लिए डेली  न्यूज़ पेपर जैसे दैनिक भास्कर , नई दुनिया ,पढ़े  इसके साथ साथ मासिक पत्रिकाएं जैसे प्रतियोगिता दर्पण  ,CRONICLE जैसी बुक्स का अध्ययन करना जरुरी है ।
  • C – SAT के लिए R. S. AGRAWAL ((S.CHAND PUBLICATION)
  • अरिहंत  या  उपकार प्रकाशन की कोई लॉजिकल रीजनिंग की किताबे पढ़ सकते है,

पढ़ाई करते समय यह नियम जरूर याद रखो  ” भले ही कम पढ़ाई करो लेकिन बार बार दोहराओ  ” 

(6) टेस्ट सीरीज और प्रैक्टिस का महत्त्व समझो

TEST सीरीज सॉल्व करने से कमजोरी पता चलती है और प्रैक्टिस से आत्मविश्वास आता है

  • प्रीलिम्स के लिए सप्ताह में एक बार फुल लेंथ टेस्ट लगाएं
  • MAINS एग्जाम के लिए हर दिन 1 या 2 आंसर लिखने की आदत डाले
  • TIME MANAGMENT सीखो , यानि की कोई भी सब्जेक्ट को कितने समय में कम्पलीट करना है
  • मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस करो , इससे आपको अपनी तैयारी में क्या कमी है पता चलेगा , यही

नहीं बल्कि आप अपने आप को रियल एग्जाम के प्रेशर के लिए भी तैयार कर पाएंगे ।

(7) उत्तर लेखन और सही प्रस्तुतीकरण

MPPSC एग्जाम में सफलता का रास्ता आंसर राइटिंग की कला से ही होकर गुजरता है यह जरुरी है की आप लिखते कैसे  है ?

  • पॉइंट्स में आंसर लिखने की कोशिश करें
  • INTRODUCTION – BODY  – CONCLUSION  फॉर्मेट का इस्तेमाल करें
  • डायग्राम , फ्लोचार्ट  , के माध्यम से चीजों को समझाए
  • प्रैक्टिस के लिए खुद की एक उत्तर कॉपी बनाये और उसमे सुधार करते रहे
  • आंसर राइटिंग में समय  निर्धारित  कर लिखने की कोशिश करें जैसे की 10 मिनट में 150 शब्द लिखना है 

(8)  Interview और पर्सनालिटी टेस्ट की तैयारी

यहाँ इंटरव्यू केवल नॉलेज नहीं बल्कि पूरा पर्सनालिटी टेस्ट होता है

  • डेली न्यूज़ पढ़े और उसके आधार पर एनालिसिस करके  विचार बनाये
  • खुद से प्रश्न पूछे ” अगर मुझसे यह प्रश्न पूछा जाये तो में क्या आंसर दूंगा “
  • कॉन्फिडेंस बिल्ड  करने के लिए मिरर प्रैक्टिस करे या फिर दोस्तों के साथ मॉक इंटरव्यू की प्रेक्टिस करे
  • व्यक्तित्व विकास के साथ साथ कम्युनिनिकेशन स्किल पर भी ध्यान दे , कोशिश  करें की आप इंग्लिश में बातचीत करने में सहज हो यानि की आप को अंग्रेजी में बातचीत आती हो ।
  • इंटरव्यू में पूछे जाने वाले प्रश्न और उनके मॉडल आंसर्स के लिए आप विजिट कर सकते  है  http://alltopinterviewquestions.com

tips for selection in mppsc आपका  व्यक्तित्व आपकी सोच आपकी ईमानदारी और समझ से बनता है ,

(9) मोटिवेशन और कंसिस्टेंसी बनाये रखें

MPPSC EXAM  FIRST ATTEMPT में नहीं निकल पाए तो हिम्मत न हारे , इस  यात्रा में ऐसे भी पल आते है जब निराशा  घर करने लगती है उस समय खुद को संभालना ज्यादा जरुरी होता है

  • सोशल मीडिया  से दुरी बनाने की कोशिश करे
  • सेल्फ डाउट आने पर याद करे की ” मै यह काम  क्यों करना चाहता हु “.
  • हर दी कुछ इंस्पिरेशनल QUEOTS पढ़े , कंसिस्टेंसी बनाये रखे CONSISTENCY का मतलब है हर दिन थोड़ा थोड़ा आगे बड़े

(10) SUCCESS  STORY से सीखे

TOPPERS की कहानिया पढ़े उनसे मोटिवेशन ले , उनकी बताई हुए ट्रिक्स तो समझे और यदि आपको लगता है की आप उसे अपना सकते है तो फॉलो करे । MPPSC एग्जाम में पहली बार में सफल होना मुश्किल जरूर है लेकिन नामुमकिन नहीं आपको  बस चाहिए

  • सही दिशा
  • द्रढ़ संकल्प
  • लगातार मेहनत

तो क्या आप तैयार है अपने पहले प्रयास को आखिरी प्रयास बनाने के लिए , याद  रखिये  सफलता एक दिन की संतान नहीं है लेकिन आप अगर थोड़ी थोड़ी मेहनत सही योजना बनाकर करेंगे तो एक दिन वो जरूर आता है जब आप कह सकते  है की ” मैंने MPPSC  एग्जाम पहले बार में ही पास की है ,

अगर यह पोस्ट अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के ससथ जरूर शेयर करे जो MPPSC EXAM  FIRST ATTEMPT में पास करने की इच्छा रखते है , यह भी बताये की उनकी तैयारी में क्या   परेशानियां  आ रही है , ताकि  हम उसके निराकरण के लिए उपयोगी सुझाव दे सकें।

 

 

 

 

 

 

 

“MPPSC Exam : Complete Information, Eligibility, Syllabus and टिप्स 2025-2026”

MPPSC

“MPPSC  Exam : Complete Information, Eligibility, Syllabus and Tips 2025 – 2026

आप मध्यप्रदेश में अधिकारी बनने का सपना देख  रहे  है ? यदि आपका जवाब हाँ है , तो मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग आपके इस सपने को पूरा करने के लिए  प्रतिवर्ष परीक्षा का आयोजन करता है जिसे MADHYA PRADESH STATE SERVICE EXAM (मध्य  प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा) MPPSC EXAM कहते है ,

“MPPSC Exam : Complete Information, Eligibility, Syllabus and Tips 2025- 2026 ” के  माध्यम से राज्य के कई प्रतिष्ठित पदों पर अधिकारियों  की भर्ती की जाती है। इस ब्लॉग पोस्ट में हमने  आपको मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा से जुडी  महत्वपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है ,

MPPSC EXAM  द्वारा  आप  राज्य प्रशासनिक सेवाओं जैसे कि  Deputy Collector, DSP , Commercial Tax Officer, RTO  मध्य प्रदेश वित्त सेवा अधिकारी , मुख्य नगर  पालिका अधिकारी , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, नायब तहसीलदार, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड , जिला जेल अधीक्षक , जैसे अधिकारियों के उच्च पदों पर आप पहुंच सकते है ।

मुख्य परीक्षाएं:
MPPSC के अंतर्गत कई परीक्षाएं होती हैं, लेकिन सबसे प्रमुख है:

स्टेट सर्विस एग्जाम  (राज्य सेवा परीक्षा)  जिसके लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए एक प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाती है ,

MPPSC  EXAM परीक्षा के लिए योग्यता (Eligibility Criteria)

अगर आप MPPSC EXAM  में शामिल होना चाहते हैं, तो आपके पास कुछ बुनियादी योग्यताएँ होनी चाहिए। “MPPSC Exam : Complete Information, Eligibility, Syllabus and टिप्स आइए इन्हें आसान भाषा में समझते हैं:

 शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

  • उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) होना ज़रूरी है।
  • अगर आप अभी स्नातक के अंतिम वर्ष में हैं और परीक्षा दे रहे हैं, तो भी आप आवेदन कर सकते हैं।
    But शर्त यही है कि अंतिम परिणाम आने तक आपकी डिग्री पूरी हो जानी चाहिए।

कोई न्यूनतम प्रतिशत (percentage) की बाध्यता नहीं है। यानी आपके ग्रेजुएशन में सिर्फ पास होना काफी है!

आयु सीमा (Age Limit)

  • न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 40 वर्ष

आरक्षित वर्ग (SC, ST, OBC आदि) को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाती है।

नोट: कुछ विशेष पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा भी निर्धारित हो सकती है। इसलिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें।

  परीक्षा चयन प्रक्रिया (Selection Process)

MPPSC अधिकारी बनने का सफर तीन बड़े चरणों से होकर गुजरता है। आइए जानते हैं:

  MPPSC EXAM  प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)

  • प्रारंभिक परीक्षा एक Screening Test होती है।
  • इसका मकसद है मुख्य परीक्षा (Mains) के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करना।
  • इस परीक्षा के अंकों का इस्तेमाल केवल अगले चरण में प्रवेश के लिए किया जाता है, अंतिम मेरिट में नहीं।

प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होते हैं:

पेपर विषय समय प्रश्नों की संख्या अंक
पेपर-1 सामान्य अध्ययन (General Studies) 2 घंटे 100 प्रश्न 200 अंक
पेपर-2 सामान्य अभिरुचि परीक्षण (General Aptitude Test) 2 घंटे 100 प्रश्न 200 अंक

दोनों पेपर  similarly objective type होते हैं।  प्रत्येक  प्रश्न के लिए  A , B , C  ,D  चार  प्रश्न  सम्भाबित  आंसर  होते है जिनमे से एक सही होता है , उम्मीदवार को सही उत्तर के सामने दिए गोले  को  काला  करना होता है , पेपर  हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओ में छपा होता है । मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार को दोनों पेपर में minimum 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। प्रारंभिक परीक्षा में कुल विज्ञापित पदों के 20 प्रतिशत उम्मीदवार को मुख्य परीक्षा के लिए चुना जाता है ।

MPPSC EXAM राज्य सेवा  ( प्रारंभिक  )परीक्षा  पाठ्यक्रम

“MPPSC Exam : Complete Information, Eligibility, Syllabus and Tips”

(1) प्रथम प्रश्नपत्र ( सामान्य अध्ययन )

  1. भारत का इतिहास .
  2. मध्य प्रदेश का इतिहास और  संस्कृति एवं साहित्य .
  3.   भारत का भूगोल .
  4.   मध्य प्रदेश का भूगोल ।
  5.   भारत और  मध्य प्रदेश की संवैधानिक व्यवस्था .
  6.   भारत और  मध्य प्रदेश की  अर्थव्यवस्था
  7. विज्ञान और  पर्यावरण  एवं स्वास्थय
  8. अंतर्राष्ट्रीय , राष्ट्रीय महत्व की ,  एवं मध्य प्रदेश की सामयिक घटनाएं
  9. सूचना और  संचार प्रौद्योगिकी
  10.   मध्य प्रदेश की जनजातियां –    उनकी  विरासत , लोक संस्कृति एवं लोक साहित्य

(2) द्वितीय  प्रश्नपत्र ( सामान्य अभिरुचि परिक्षण )

  1. बोधगम्यता
  2. जीवन शैली , प्रतिबल
  3. संचार कौशल
  4. तार्किक कौशल और  विश्लेणात्मक क्षमता
  5. निर्णय लेना एवं समस्या समाधान की क्षमता
  6. सामान्य  मानसिक  योग्यता सम्बन्धी प्रश्न
  7. आधारभूत सांख्यायन ( संख्याये एवं उनके सम्बन्ध , विस्तार क्रम आदि  – दसवीं  कक्षा स्तर ), आंकड़ों का निर्वचन , चार्ट ग्राफ तालिका आंकड़ों की पर्याप्त आदि दसवीं कक्षा के स्तर का रहेगा 
  8. हिंदी भाषा में प्रवीणता दसवीं कक्षा का स्तर  

PRE एग्जाम का सिलेबस डाउनलोड करने के लिए आप MPPSC की अधिकृत वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in   पर विजिट कर सकते है ।

 MPPSC  EXAM  मुख्य परीक्षा (Mains Exam )

मुख्य परीक्षा जिसे मेंस एग्जाम भी कहते है उम्मीदवार के अंतिम चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, इस MPPSC EXAM परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवार की लेखन क्षमता और सोचने समझने की योग्यता की जांच की जाती है। यह डिस्क्रिप्टिव  पैटर्न की होती है जिसमे उम्मीदवार को लिखना होता है, इसमें  कुल  6    पेपर होते है ,  इस परीक्षा का पैटर्न इस तरह रहता हैं –

MPPSC EXAM  Mains पेपर्स:

  1. पेपर-1: सामान्य अध्ययन (इतिहास और भूगोल)

  2. पेपर-2: सामान्य अध्ययन (राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र)

  3. पेपर-3: सामान्य अध्ययन (अर्थशास्त्र, विज्ञान, टेक्नोलॉजी और जन स्वास्थ्य)

  4. पेपर-4: सामान्य अध्ययन (दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, लोक प्रशासन, केस स्टडीज)

  5. पेपर-5: सामान्य हिंदी और व्याकरण

  6. पेपर-6: हिंदी निबंध और प्रारूप लेखन हर पेपर में गहराई से विश्लेषणात्मक सोच और प्रस्तुतिकरण कौशल का मूल्यांकन किया जाता है।

इस  तरह  यह MPPSC EXAM  मुख्य  परीक्षा  कुल 1500 नंबर की होती है , सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार को दोनों खंडो  में minimum 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को specifically  30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। मुख्य  परीक्षा में कुल विज्ञापित पदों के 3 प्रतिशत उम्मीदवारों  को interview के  लिए चुना जाता है ।

 MPPSC EXAM  इंटरव्यू   (Interview)

इंटरव्यू के लिए 185 नंबर निर्धारित होते है । इस  तरह से मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू दोनों को मिलाकर 1685 नंबर होते है और  finally  इस  आधार  पर ही  मेरिट लिस्ट के अनुसार  उम्मीदवारों का चयन किया जाता है , ध्यान देने वाली बात है की इस परीक्षा में शासन के नियमानुसार आरक्षण  के प्रावधान लागू होते है  ।

MPPSC परीक्षा पैटर्न संक्षेप में (Quick Recap)

चरण विवरण
प्रारंभिक परीक्षा Screening Test (Objective)
मुख्य परीक्षा Descriptive (6 पेपर)
साक्षात्कार पर्सनालिटी टेस्ट (185 अंक)

FAQ

(1) MPPSC EXAM कितने चरण में होती है ?

Ans.  MPPSC  परीक्षा तीन चरणों में होती है ,

(1) PRELIMS

(2) MAINS

(3) INTERVIEW

(2) MPPSC EXAM में नेगेटिव मार्किंग होती है क्या ?

Ans. MPPSC में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है .

(3) MPPSC EXAM  के लिए अधिकतम कितने ATTEMPT होते है ?

ाँस। MPPSC में आयु   सीमा पूरी होने तक कितनी ही बार परीक्षा दे सकते है .

(4) MPPSC EXAM  में न्यूनतम आयु क्या है ?

Ans. न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम आयु 40 वर्ष है

(5) MPPSC  का फुल फॉर्म क्या है ?

Ans.  मध्य प्रदेश स्टेट पब्लिक कमीशन (Madhya Pradesh Public Service Commission)

MPPSC  एग्जाम से जुडी और ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ेhttps://mppscexam.com/mppsc-exam-eligibility-and-age-criteria-