Site icon "अफसर बनने की पहली सीढ़ी ”

MPPSC INTERVIEW DRESS CODE 2025 – 2026 || क्या आपको पता है इंटरव्यू के लिए ड्रेस कोड ?

MPPSC INTERVIEW DRESS CODE

MPPSC INTERVIEW DRESS CODE

PLEASE SHARE

MPPSC INTERVIEW DRESS CODE क्या पहने और कैसे पहने ? सामान्य जानकारी

इंटरव्यू के सवालों के जवाब देने की कितनी ही प्रेक्टिस कर लें  अगर MPPSC INTERVIEW DRESS CODE सही नहीं है तो बोर्ड मेंबर पर अच्छा प्रभाव नहीं पड़ता , आपका ड्रेसिंग सेंस सही है तो उससे आपके आत्मविश्वास की झलक साफ दिखाई देती है ,

पुरुष उम्मदवारो के लिए ड्रेस कोड

(1) शर्ट और पेंट

सॉलिड कलर की पूरी आस्तीन की शर्ट पहने जैसे सफ़ेद , हल्का नीला , क्रीम , हल्का ग्रे , शर्ट अच्छी तरह से प्रेस की हुई हो , पेंट डार्क कलर की फॉर्मल हो जैसे की ब्लैक डार्क ब्लू या चारकोल ग्रे ।

(2) टाई

टाई पहनना जरुरी नहीं है लेकिन अगर इस्तेमाल करना चाहे तो सिंपल पैटर्न की और सॉलिड कलर की हो , डिज़ाइनर  या चमकीली  टाई न पहने ,

(3) जूते और मोज़े

काले या ब्राउन कलर के फॉर्मल लेदर शू पहने जो अच्छी तरह से पोलिश किये गए हो , मोज़े सॉलिड डार्क कलर के हो , जहा तक हो सके वाइट कलर के मोज़े पहनने से बचे

(4) बाल और शेविंग

बाल बहुत ज्यादा छोटे या ज्यादा बड़े न हो , और अच्छी तरह से सेट किये हुए हो , क्लीन शेव रहे , अगर दाढ़ी हो तो साफ सुथरी और ट्रिम की हुई हो

(5) घडी और अन्य एसेसरीज

सिंपल डायल वाली हाथ घडी पहने , किसी भी प्रकार की चेन , कड़ा ,  आभूषण  के पहनने से बचे ।

महिला उम्मीदवारों  के लिए ड्रेस कोड

MPPSC INTERVIEW DRESS CODE FOR FEMALE

(1) सलवार सूट या साड़ी

सादी और हलके रंग की कॉटन साड़ी या सलवार सूट पहने , बहुत हैवी वर्क वाली या पार्टीवेयर लुक वाली न हो । हल्का पेस्टल या सॉफ्ट कलर जैसे हल्का गुलाबी , क्रीम , पीच , स्काई ब्लू हो तो ज्यादा अच्छा  लगेगा

(2) दुपट्टा

अगर सलवार सूट पहन रहे हो तो दुपट्टा अच्छे से पिन करके रखे , हर समय सही तरीके से शरीर पर रहे

(3) जूते या सैंडल

क्लीज़ड बैक सैंडल या फॉर्मल बेली पहने , हाई हील वाले सैंडल से बचें , अगर जूते पहन रहे हो तो ड्रेस से मैच करते हुए हो सिंपल लुक वाले हो

(4) बाल

सिंपल पोनी या बन , यानि की बाल अच्छी तरह से बंधे हुए हो , बाल इस तरह से बांधे की चेहरे पर न लटके या बार बार चेहरे पर न आएं

(5) मेकअप और जेवेलरी

लाइट मेकअप करें जैसे बेसिक क्रीम और हल्की लिपस्टिक हो , छोटे इयररिंग्स हो या स्टड्स पहने , ज्यादा जेवेलरी पहनना नेगेटिव इफ़ेक्ट दे सकता है

what is social media impact on study ? ” 9 तरीके पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया से ध्यान भटकाने को कैसे सीमित करें ?”

ड्रेस कोड में रंगो का महत्त्व

इंटरव्यू के जरुरी टिप्स

FAQs ( MPPSC INTERVIEW DRESS CODE )

(1) क्या फॉर्मल सूट पहन सकते है ?

उत्तर – हाँ लेकिन मौसम का ध्यान रखें , सहजता हो तो पहने , अन्यथा सादे शर्ट पेंट या साड़ी पहने ,

(2) क्या जीन्स पहन सकते है ?

उत्तर – नहीं , इस तरह के ड्रेसिंग नकारात्मक परिणाम दे सकती है

(3) क्या साडी पहनना जरुरी है ?

उत्तर – हाँ , लेकिन  सलवार सूट भी पहन सकते है ,

(4) क्या हाथ में कड़ा या कोई धार्मिक चिन्ह पहन सकते है /

उत्तर – बेहतर है की इंटरव्यू  के समय इन्हे न पहनें ,

(5) क्या इंटरव्यू में कोट पेंट पहन सकते है ?

उत्तर – मौसम के अनुसार इसका निर्णय लें , भीषण गर्मी में इस ड्रेस को न पहने तो ज्यादा बेहतर है ,

MPPSC इंटरव्यू में आपका ज्ञान और आत्मविश्वास ज्यादा महत्व पूर्ण होता है , सही ड्रेस कोड उसे ज्यादा मजबूती देता है ।

आशा है की आपको हमारी इस पोस्ट में दी गयी सामान्य जानकारी उपयोगी लगी होगी , आप MPPSC से जुडी ज्यादा जानकारी और टिप्स के लिए विजिट करें https://mppscexam.com

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग से किसी भी प्रकार की ऑनलाइन जानकारी प्राप्त करना हो, तो आयोग की वेबसाइट है https://mppsc.mp.gov.in

 

Exit mobile version