Site icon "अफसर बनने की पहली सीढ़ी ”

“MPPSC FIRST ATTEMPT : 9 टिप्स “

MPPSC SELECTION IN FIRST ATTEMPT

MPPSC SELECTION IN FIRST ATTEMPT

PLEASE SHARE
MPPSC First Attempt Success

“MPPSC में पहले प्रयास में सफलता पाने की गारंटी: 9 टिप्स “

MPPSC FIRST ATTEMPT SUCCESS TIPS 9

हर साल हजारो विद्यार्थी मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा में बैठते है , लेकिन उसमे कुछ ऐसे भी होते है जो पहले प्रयास में ही सफल हो जाते है, हर एक की भी यही इच्छा होती है की वो भी प्रथम प्रयास में ही सफल हो जाये , ऐसे विद्यार्थियों को ही ध्यान में रखते हुए हमने अपने 10 वर्षो के अनुभव के आधार पर एक मार्गदर्शक लेख लिखने का प्रयास किया है , तो क्या आप तैयार है प्रशासनिक अधिकारी बनने के लिए ?  ARE YOU READY FOR  MPPSC First Attempt Success ?

आप सही दिशा में तैयारी करें , रणनीति अपनाएं और मानसिक रूप से तैयार रहे , इस लेख में हम विस्तार   से जानेंगे  की इस परीक्षा को पहले प्रयास में कैसे पास किया जाए

(1) प्रथम प्रयास का महत्त्व समझे

पहले प्रयास का सबसे बड़ा फायदा यह होता है की आपके पास खोने के लिए कुछ नहीं  होता है , आप मानसिक रूप से मजबूत और ऊर्जावान होते हो

आपका  MPPSC FIRST ATTEMPT ही अंतिम प्रयास बन सकता है यदि आप इसे समर्पण और गंभीरता से ले ।

(2) सही समय पर तैयारी शुरू करें

MPPSC FIRST ATTEMPT   के लिए जितनी जल्दी तैयारी शुरू कर दे उतना बेहतर है , कई  सफल अभ्यर्थियों ने  ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष से ही तैयारी शुरू कर दी थी

(3) सिलेबस को अपना गाइड बनाएं

MPPSC  का सिलेबस आपका BLUEPRINT है जो आपको बताता है की क्या पढ़ना है और क्या नहीं पढ़ना है

सिलेबस को इस तरह से ब्रेक करे की आपको हर टॉपिक बिलकुल क्लियर हो जाये

(4) SMART STRATEGY बनाएं

सिर्फ ज्यादा घंटे पढ़ना ही काफी  नहीं होता है बल्कि SYSTEMATIC (क्रमबद्ध 0 यानि की एक टॉपिक  को दूसरे टॉपिक से जोड़कर पढ़ें

समसमयिक विषयो का सिलेबस बड़ा होता है , इन विषयो को पढ़कर विचार निर्माण का प्रयास करें

(5) सही किताबों का चयन करें

ज्यादातर स्टूडेंट्स ढेर सारी किताबें इकठ्ठी कर लेते है जिससे स्टडी पर से ध्यान भटक जाता है और  MPPSC First Attempt सक्सेस से  दूर हो जाते है

जो भी पढ़े उसे गहराई से समझकर पढ़ें

(6) टेस्ट सीरीज और मॉक टेस्ट

PRE और MAINS  दोनों के लिए टेस्ट सीरीज आपकी तैयारी  का महत्व पूर्ण भाग होता है

टेस्ट सीरीज , मॉक टेस्ट आपको एग्जाम फीवर से बचाने का अचूक हथियार बन सकता है

(7) आंसर राइटिंग स्किल डेवलप करें

आपकी सफलता का दारोमदार MAINS एग्जाम पर होता है

OLD QUESTIONS PAPER  को साल्व   करने से आपकी स्पीड और प्रेजेंटेशन दोनों में सुधार आएगा

(8) इंटरव्यू के लिए तैयारी करें

व्यक्तित्व परिक्षण का मकसद आपकी निर्णय लेने की छमता , हाजिर जवाबी और किसी मुद्दे पर आपकी सोचने समझने की क्षमता का परिक्षण किया जाता है

ये देखा जाता है की आपमें वो सारे गुण है की नहीं जो एक अधिकारी में होना चाहिए

(9) मोटिवेशन और सेल्फ डिसिप्लिन

तैयारी के दौरान कई बार मन विचलित हो जाता है दुसरो की सफलता को देखकर हींन भावना आ जाती है

सकारात्मक सोचने वाले लोगो के संगत में  रहे

MPPSC First Attempt Success केवल एक एग्जाम नहीं है बल्कि यह आपकी जीवन की दिशा बदलने वाला अवसर है , अगर आप सच में अपने पहले प्रयास को अंतिम प्रयास बनाना चाहते हो तो अभी से लग जाओ खुद पर विश्वास रखो, सबसे  जरुरी कभी हार मत मानो

 

Exit mobile version